Skip to main content

Posts

Showing posts from August 24, 2023

#MGCUB :: राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह के दूसरे दिन रानी पद्मावती टीम ने रानी लक्ष्मीबाई टीम को हराया

मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस एवं सप्ताह 2023 के दूसरे दिन विश्वविद्यालय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया किया।  प्रतियोगिता का उद्घाटन गांधी भवन परिसर के निदेशक प्रो. प्रसून दत्त सिंह, के वि वि के खेल अधिकारी डॉ. साकेत रमण और निर्णायक मंडल सदस्य अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. बिमलेश कुमार व संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. श्याम कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया।  स्वागत उद्बोधन देते हुए विश्वविद्यालय, खेल अधिकारी डॉ. साकेत रमण ने कहा कि विश्वविद्यालय की कुल 6 टीम आज कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं जिसमें रानी लक्ष्मी बाई, रानी पद्मावती, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, मंगल पांडे और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस शामिल हैं।  टीम का नाम महानतम स्वतन्त्रता सेनानियों के नाम से रखने के पीछे कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव की प्रेरणा एवं राष्ट्रधर्मी सोच है। टीम का नाम कुलपति के निर्देशानुसार रखा गया है। मुख्य अतिथि प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. खेल को खेल...