Skip to main content

Posts

Showing posts with the label भोजपुरी

भोजपुरी स्टार पवन एवं अमरपाली दुबे स्टारर फिल्म शेर सिंह का ट्रेलर रिलीज

मुंबई। एक्शन किंग पवन सिंह और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे स्टारर फिल्म 'शेर सिंह' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये पहली बार है जब भोजपुरी स्क्रीन पर फुल लेंग्थ किसी फिल्म में दोनों को एक दूसरे के साथ देखा जाएगा। 'शेर सिंह' में दर्शकों को खतरनाक स्टंट और एक्शन सीन्स, फाइट सीक्वेंस और पवन - आम्रपाली के बीच यूनिक रोमांस भी देखने को मिलेगा। शशांक राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म दुर्गा पूजा के अवसर पर रिलीज होगी। यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज फ़िल्म 'शेर सिंह' के 4 मिनट 11 सेकेंड के ट्रेलर में एक्शन जबरदस्त है। ट्रेलर के पहले 1 मिनट 10 सेकेंड में सिर्फ पवन सिंह का एक्शन शेर के साथ नज़र आ रहा है, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि पवन सिंह की एक्शन को पसंद करने वालों के लिए फ़िल्म परफैक्ट है। उसके बाद ट्रेलर में आम्रपाली दुबे की सिजलिंग एंट्री होती है, जिसके बाद पवन और अम्रपाली की नऑन स्क्रीन केमेस्ट्री की भी झलक मिलती है। इसमें आम्रपाली, अशोक समर्थ की बेटी के किरदार में हैं, जिसकी रक्षा के लिए वे पवन सिंह को बॉडीगार्ड रखते हैं और उसका नाम शेर सिंह रखते है

चिंटू की फिल्‍म ‘नायक’ की दस्‍तक बिहार – मुंबई के बाद आज से यूपी में

सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू की भोजपुरी फिल्‍म ‘नायक’ ने आज से यूपी के सिनेमाघरों में दस्‍तक दे दी है। यह फिल्‍म आज यूपी रिलीज हुई है और फिल्‍म को पहले दिन दर्शकों का मजेदार रिस्‍पांस मिला है। दर्शकों को फिल्‍म का कंसेप्‍ट, स्‍टोरी, सौंग्‍स, डायलॉग, एक्‍शन साउथ वाले स्‍टाइल में खूब आकर्षित कर रहा है, जिसके बाद फिल्‍म पंडितों का मानना है कि ‘नायक’ में जो नया पन देखने को मिल रहा है, वो दर्शकों के लिए अनोखा है। फिल्‍म आने वाले दिनों में और अच्‍छा करोबार करेगी। यूपी। रोची श्री मूवीज के बैनर तले बनी फिल्‍म ‘नायक’ बीते सप्‍ताह में बिहार और मुंबई में रिलीज हुई थी, जहां दर्शकों ने फिल्‍म को हाथों – हाथ लिया था। आपको बता दें कि निर्माता – निर्देशक रमना मोगली के इस फिल्‍म में प्रदीप पांडे चिंटू और तेलगु अदाकारा पावनी के साथ बाहुबली फेम विलेन प्रभाकर भी मुख्‍य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्‍म को पूरी तरह से साउथ के तकनिशियन ने हैदराबाद फिल्‍म सिटी में बनाया है, जो फिल्‍म की भव्‍यता को चार चांद लगाता है। वहीं, फिल्‍म को लेकर चिंटू ने यूपी के दर्शकों से अपील की और कहा कि अगर आप साउथ की

प्रेमी ऑटोवाला का टीजर हुआ लांच एक्शन व डॉयलाग का दिखा तड़का ,दर्शको ने किया मेकिंग की तारीफ़

पटना। पैशन फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म"प्रेमी ऑटोवाला"का एक्शन व डायलॉग रहित टीजर  आज  यशी फिल्म्स ने अपने ऑफिसीयल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। टीजर लांच होते है भोजपुरी ट्रेड पंडितो में कौतूहल मच गया है, खासकर ऑटो चालक फ़िल्म के टीजर को अपना संघर्ष मानते है,उन्हें यह टीजर बहुत ही पसंद आ रहा हैं। इस फ़िल्म के निर्माता प्रेमचंद्र डी झा, दीपक सर्राफ,सपना सिंह की इस फ़िल्म में अभिनेता प्रमोद प्रेमी अभीनेत्री प्रीति ध्यानी, अमृता पाण्डेय, दीपक सिन्हा, अनूप अरोड़ा, श्रद्धा नवल, रजनीश पाठक,वीरेंद्र झा, आयज़ खान,संजय वर्मा, बबलू खान,अमित शुक्ला की प्रमुख भूमिका हैं। फ़िल्म का निर्देशन डायनेमिक निर्देशक अजय कुमार झा ने किया है। फ़िल्म के लेखक इंद्रजीत एस कुमार,संगीत आशीष वर्मा,गीतकार आर आर पंकज व,कुंदन प्रीत,डीओपी साहिल जे अंसारी, संकलन गुर्जन्त सिंह, एक्शन फिरोज खान,डांस सुदामा मिंज, कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय व प्रचारक सोनू निगम है । फ़िल्म के टीजर की शुरुआत प्रमोद प्रेमी के शानदार डायलॉग व एक्शन हो  रहा है वही अभिनेत्री प्रीति ध्यानी का सेक्सी

खेसारीलाल, चिंटू समेत भोजपुरिया सितारों का संजय भूषण ने जताया आभार

पटना। भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में सबसे सफल फिल्म प्रचारक का पहचान बना चुके संजय भूषण पटियाला ने आज तमाम उन भोजपुरिया सितारों का आभार जताया, जिन्‍होंने 16 अगस्‍त को उनके जन्‍मदिन को खास बनाने के लिए वीडियो मैसेज या फेसबुक और व्हाटसअप के जरिये उन्‍हें शुभकामनाएं दी। संजय भूषण पटियाला ने कहा कि मेरे लिए यह दिन बेहद खास रहा है और इसे खास बनाने में मेरे परिवार, दोस्‍तों और चाहने वालों के साथ – साथ भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के सितारों की दुआएं वजह रही है। इसके लिए मैं सबका शुक्रगुजार हूं। उन्होंने कहा कि इस बार अपने बर्थडे पर भले मैं मुंबई से दूर पटना में था, लेकिन सबों ने मुझे जो प्‍यार दिया है, वह अद्भुत है। आपको बता दें कि सुपर स्‍टार दिनेश लाल यादव , खेसारीलाल यादव,प्रदीप पांडे चिंटू,अरविन्द अकेला कल्लू ,राजकुमार आर पांडे, अवधेश मिश्रा,रानी चटर्जी, शुभी शर्मा, सुनील पॉल, धीरेन्दर चौबे, अयाज़ खान ,अली खान, अमरीश सिंह ,रूपा सिंह प्रिंस राजपूत, मनोज टाइगर, संतोष पांडेय, नीलू शंकर, गुंजन पंत,दिलीप जोशी,कल्याण जी जाना ,ताहिर कमाल खान ,करण पांडेय ,प्रेम राय ,निशांत सिंह और प्रदी

भोजपुरी सिनेमा संकट के दौर में गुजर रहा : मृदुल शरण

पटना 19 जुलाई जाने माने लेखक और अभिनेता मृदुल शरण ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा आज संकट के दौर से गुजर रहा है और दर्शक भी इन फिल्मों से अपना मोह भंग कर चुके हैं जो चिंता का विषय है।      मृदुल शरण ने भोजपुरी सिनेमा के प्रति चिंता जाहिर करते हुये कहा कि भोजपुरी सिनेमा की अपनी भाषा और संस्कृति होती है लेकिन आज के समय में यह बड़े ही संकट  के दौर से गुजर रहा है ।भोजपुरिया दर्शक भी इन फिल्मों से अपना मोह  भंग चुके हैं। एक समय था जब भोजपुरी फिल्मों का डंका बजता  था और पूरा परिवार एक साथ इन फिल्मों को देखता था लेकिन अब वह दौर खत्म हो गया है। हालांकि कुछ निर्माता- निर्देशक अच्छी पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर अश्लीलता से परे फिल्मों का निर्माण करते हैं जो सराहनीय कदम है।      मृदुल शरण ने कहा कि कुछ फिल्मकार अश्लीलता से भरपूर अलबम लेकर आ रहे हैं जो भोजपुरी की संस्कृति के लिये सही नही है। फिल्मकार की सोंच ऐसी होती है कि बड़े  स्टार  को लेकर फिल्म बनाऐंगे तो हमारी फिल्म सुपर हिट हो जाएगी लेकिन ऐसी बात नही होती। फिल्म की सफलता के लिये कहानी महत्वपूर्ण होती है। मराठी फिल्म सैराट का उदाहरण लें तो यह

भोजपुरी फिल्म कुली No.1’ बनी साल की पहली छमाही में सबसे बड़ी फिल्‍म

मुंबई। निर्देशक लालबाबू पंडित और सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्‍म ‘कुली No.1’   का जलवा एक बार फिर से बॉक्‍स ऑफिस देखने को मिला है। साल 2019 की पहला छह महीना पूरा हो चुका है, ऐसे में भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस पर कई फिल्‍में रिलीज हुईं। कईयों का कारोबार दुरूस्‍त रहा है। मगर ‘कुली No.1’ को पहली छमाही में दर्शकों ने सर आंखों पर रखा, जिस वजह से यह फिल्‍म अब तक काफी सफल साबित हुई है। आपको बता दें कि इस ईद बॉक्‍स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्‍म ‘भारत’ के साथ खेसारीलाल यादव की फिल्‍म ‘कुली No.1’ रिलीज हुई थी। फिल्‍म को बिहार – यूपी के साथ नेपाल, दिल्‍ली और मुंबई में भी खूब सराहा गया। यही वजह है कि फिल्‍म को अप्रत्‍याशित सक्‍सेस मिली है। हालांकि अभी ‘कुली No.1’ का बंगाल और पंजाब में रिलीज होना बांकी है। ट्रेड पंडितों का फिल्‍म के सक्‍सेस के बाद कहना है कि अगर फिल्‍म की कहानी अच्‍छी होगी, तो दर्शक सिनेमाघरों की ओर रूख करेंगे ही। लालबाबू पंडित, सुरेंद्र प्रसाद और खेसारीलाल यादव की तिकड़ी ने ये साबित कर दिया है। उनकी सभी फिल्‍में एक से बढ़कर एक रहीं, चाहे बात जिला चंपारण की हो या संघर्ष क