मुंबई। एक्शन किंग पवन सिंह और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे स्टारर फिल्म 'शेर सिंह' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये पहली बार है जब भोजपुरी स्क्रीन पर फुल लेंग्थ किसी फिल्म में दोनों को एक दूसरे के साथ देखा जाएगा। 'शेर सिंह' में दर्शकों को खतरनाक स्टंट और एक्शन सीन्स, फाइट सीक्वेंस और पवन - आम्रपाली के बीच यूनिक रोमांस भी देखने को मिलेगा। शशांक राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म दुर्गा पूजा के अवसर पर रिलीज होगी। यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज फ़िल्म 'शेर सिंह' के 4 मिनट 11 सेकेंड के ट्रेलर में एक्शन जबरदस्त है। ट्रेलर के पहले 1 मिनट 10 सेकेंड में सिर्फ पवन सिंह का एक्शन शेर के साथ नज़र आ रहा है, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि पवन सिंह की एक्शन को पसंद करने वालों के लिए फ़िल्म परफैक्ट है। उसके बाद ट्रेलर में आम्रपाली दुबे की सिजलिंग एंट्री होती है, जिसके बाद पवन और अम्रपाली की नऑन स्क्रीन केमेस्ट्री की भी झलक मिलती है। इसमें आम्रपाली, अशोक समर्थ की बेटी के किरदार में हैं, जिसकी रक्षा के लिए वे पवन सिंह को बॉडीगार्ड रखते हैं और उसका नाम शेर सिंह रखते है...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं