Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #wine

जिलाधिकारी ने की मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के कार्यों की समीक्षा

मोतिहारी। जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण द्वारा मद्यनिषेध से संबंधित सभी बिन्दुओं पर बिन्दुवार समीक्षा की गई इसके साथ ही साथ जब्त शराब का 15 दिनों के अंदर नियमानुसार विनष्टीकरण  करने हेतु निर्देश भी दिया गया वहीं जिलाधिकारी द्वारा अबतक नष्ट किए गए शराब के बारे में जानकारी भी लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए मद्यनिषेध संबंधित प्रतिमाह 10 कांडों में अभियुक्तों को दोष सिद्धि कराने के लक्ष्य निर्धारित किया गया। वही दूसरी ओर अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए जिला में सतत एवं सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश भी दिया गया।  इसके साथ ही साथ जिला के बड़े शराब माफियाओं की पहचान कर उनके विरूद्ध की गई कार्रवाई के संबंध में समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि बड़े शराब माफियाओं पर कारवाई की जाए, होम डिलीवरी करने वाले पर निगरानी रखी जाय एवं होम डिलीवरी करने वाले पर अभिलंब कार्रवाई किया जाए।  बैठक के दौरान सतत जीविकोपार्जन की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि वर्तमान में इस योजना में के अंतर्गत 518 लाभुक लाभ प्राप्त कर रहे हैं। मद्यनिषेध स...