Skip to main content

Posts

Showing posts from July 19, 2018

हिंसा रोकना राज्य सरकार की जिम्मेवारी केंद्र हर संभव सहायता देने को तैयार राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान सोशल मीडिया द्वारा फैल रही हिंसा से संबंधित पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहां की हिंसा रोकना राज्य सरकार की जिम्मेवारी है इस तरह की घटना अफवाह के कारण संदेह के कारण होती हैं अतः राज्य सरकार इस पर कठोर से कठोर कार्रवाई करके इस पर नियंत्रण लगा सकती है वहीं दूसरी ओर राजा सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से भड़की हिंसा को रोकने में सोशल मीडिया पर वायरल भी अहम भूमिका निभा g हैं वह कुछ ऐसे एप्लीकेशन का उपयोग करें जिससे इस तरह के रिमूवर को फैलने से रोका जा सके राजनाथ सिंह ने  कहां की केंद्र सरकार समय-समय पर इसके लिए एडवाइजरी जारी करती है पिछली दफा 2016 में इस तरह की एडवाइजरी जारी की गई थी ताकि सोशल मीडिया के द्वारा फैल रही अफवाह एवं उसके बाद भड़क रही हिंसा पर लगाम लगाया जा सके इस बार भी जुलाई 2018 में भी इस तरह की एडवाइजरी जारी की गई निश्चित रूप से लोकतंत्र में किसी भी तरह की  हिंसा का कोई स्थान नहीं है भले ही हिंसा की रोकथाम राज्य का विषय हो किंतु केंद्र सरकार हर संभव राज्य सरकार की सहायता के लिए तैयार है सोशल मीड...

पिपासा......

--: पिपासा :-- ममता मयी पिपासा,                 आशा के गीत गाये। कोई  दयालु  बनकर,                होंठों  पे मुस्कुराये।। असमय उदित हृदय में,                  एैसी सुभाष माला, जिसन...