Skip to main content

Posts

Showing posts from September 24, 2019

प्लस साईज की महिलाओं के लिए आई-ग्लैम का आडिशन दिसम्बर में

पटना  सौंदर्य प्रतियोगिताओं से अब तक बाहर रहीं प्लस साईज की महिलाओं के लिए आई-ग्लैम ने अनोखी औरतें के नाम से एक नये प्लेटफार्म की पेशकश की है, जिसका आडिशन दिसम्बर में शुरू होगा और फाइनल कोलकता में 3 दिन के ग्रुमिंग सेशन के बाद होगा। इस कांटेस्ट में यूपी वेस्ट बंगाल उड़ीसा झारखंड और बिहार की महिलाएं पार्टिसिपेट करेंगी। उक्त जानकारी पाटिलपुत्र कालोनी स्थित बिजनेस स्कूल में आई-ग्लैम की निदेशक ददेवजानी मित्रा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका प्रयास हमेषा कुछ नया करने का होता है। इसी नयापन को बरकरार रखते हुए इस बार प्लस साईज की महिलाओं के लिए आयोजित यह ब्यूटी कांटेस्ट होगा। उन्होंने बताया कि यह गर्व का विषय है कि बिहार की एक बेटी डा. नाजिया हसन 25 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक बैंकांक थाईलैंड में आयोजित होने वाले मिसेज नेशनल यूनिवर्स में इंडिया को रिपे्रजेन्ट करेंगी। इसमें 23 देशों के पार्टिसिपेन्ट शामिल होंगें         रू-ब-रू मिसेज इंडिया 2019 की सेकेंड रनर-अप विजेता डा. नाजिया ने इस मौके पर रू-ब-रू ईस्ट इंडिया की डायरेक...