Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बिहार

स्थानीय विधायक सह कला संस्कृति मंत्री बिहार सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, पदाधिकारी को दिए आवश्यक निर्देश

मोतिहारी। आज मंत्री,कला-संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार द्वारा मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गया। बाढ़ प्रभावित गांवों में झिटकहिया, नौरंगिया, लखौरा, बरवा, कटहाँ, रामगढ़वा, रामसिंह छतौनी, टिकुलिया और बरदाहा पंचायत का भ्रमण किया गया। इस क्रम में उपस्थित पदाधिकारियों को मंत्री श्री कुमार ने आवश्यक निर्देश दिए। मोतिहारी विधानसभा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के इस परिभ्रमण में मंत्री श्री सिंह के साथ प्रकाश स्थाना,सदर अनुमंडलाधिकारी प्रियरंजन राजु, डीसीएलआर, अंचलाधिकारी मोतिहारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोतिहारी मनरेगा पीओ, ओमप्रकाश सिंह, गणेश सिंह, चंदेश्वर सहनी,चंदेश्वर प्रसाद के साथ उक्त पंचायतों के मुखियागण शामिल थे।

नक्सल विरोधी अभियान के तहत की गई छापेमारी में मिली बड़ी कामयाबी, विभिन्न धाराओं में अभियुक्त विनोद पासवान गिरफ्तार।।

नक्सल विरोधी अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई में चकिया के विभिन्न कांडों में लंबित परसोनी कपूर, थाना-पताही के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी संगठन के विनोद पासवान वल्द् योगेंद्र पासवान को छापामारी के बाद उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि विनोद पासवान पर चकिया में भारतीय दंड संहिता की धारा 120 B/121A /124/427/307 IPC 16/17UAP पब्लिक प्रॉपर्टी को डैमेज करने एवं रेलवे अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं है। इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व एएसपी (अभियान) हिमांशु शेखर गौरव ने किया, जिसमें पताही पुलिस थाना के प्रभारी विकास तिवारी, बीएमपी के जवान,सैप के जवान के साथ-साथ 32 एसएसबी की 'जी' कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर जगत एवं उनके पदाधिकारी सहित जवान शामिल थे।।

सत्ता और सिस्टम के चक्रव्यूह में फंस कर अर्जुन मर गया...

इस तस्वीर को देखिए और विचलित होइए...अगर हो सकते है तो. ये मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के शीतलपट्टी गांव का अर्जुन हैं. अब इस दुनिया में नहीं है. बाढ की पानी में मां की गोद से गिर कर बह गया. मछुआरों ने लाश निकाली. मैं इस तस्वीर को अपने डेस्क़टॉप पर संभाल कर रखूंगा. आप भी रखिए. इसलिए...कि जब हमारा चन्द्रयान चान्द को छूने जाएगा तो मैं ये तस्वीर निकाल कर उस यान में रख दूंगा. भगवान आसमान में रहते हैं न. ये तस्वीर जा कर पूछेगी भगवान से, मेरा कसूर क्या था? यही कि मैं गरीब का बेटा था. यही कि मैं सर्वाइवल ऑफ द फिट्टेस्ट थ्योरी पर खरा नहीं उतरता था. तो क्या मैं मार दिया जाऊंगा? मुझे जीने का हक नहीं है? अर्जुन मरा नहीं. उसे मारा गया है. दोषी कौन है? मैं जानता हूं. लेकिन, मैं कुछ नहीं कर सकता. मैं अकेला कर भी क्या सकता हूं. सिवाए, इसके कि दोषियों के खिलाफ मेरे दिल से सिर्फ बद्दुआ निकले. उनकी बर्बादी की बद्दुआ. ये बद्दुआ कि तबाह हो जाए तुम्हारी अट्टालिकाएं. बर्बाद हो जाए तुम्हारा साम्राज्य. टूट जाए तुम्हारे सुरक्षा की चारदिवारी, जो गरीबों की आंसुओं से तुमको बचाती है.  इस तस्वीर को तब-तब निकालूं

बिहार में करीब 40 हजार माध्यमिक एवं प्लस-टू शिक्षकों की नियुक्ति होगी।

इसके लिए शिक्षा विभाग ने सोमवार को नियोजन का शेड्यूल जारी करते हुए सभी नियोजन इकाइयों को यह आदेश दिया है कि पांचवें चरण की जो नियोजन प्रक्रिया चल रही है, उसे पूरा करते हुए छठे चरण की नियुक्ति की कार्रवाई एवं प्रक्रिया का निर्धारण सुनिश्चित करायेंगे।  विभाग के उपसचिव अरशद फिरोज ने 29 जुलाई तक सभी जिला परिषद एवं नगर निकाय नियोजन इकाइयों को खाली पदों तथा अतिरिक्त पदों की अंतिम सूची तैयार करने का आदेश दिया। इसके बाद 27 अगस्त से 26 सितम्बर तक अभ्यर्थियों से आवेदन जमा लिया जाएगा। शिक्षा विभाग के शेड्यूल के मुताबिक, छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया में खाली पदों के साथ विषयवार रोस्टर क्लीयर करना अनिवार्य है। यह कार्य नियोजन इकाइयों को 9 अगस्त तक पूरा कर लेना है। इससे पहले 3 अगस्त को नियोजन से संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षण होगा। 6 अगस्त को जिला स्तर पर नियोजन से जुड़े कर्मियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। 16 अगस्त तक क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के स्तर से रोस्टर क्लीयरेंस किया जाएगा। इसके बाद 26 अगस्त तक नियोजन इकाई द्वारा कोटि एवं विषयवार खाली पदों की सूचना का प्रकाशन किया

दूरदर्शन के लोकप्रिय लाइव शो बिहार विहान में दिखेंगे प्रोफेसर मुन्ना, लोग मुझे देखें, यह सपना हुआ साकार।

मोतिहारी /नकुल कुमार मोतिहारी। मोतिहारी के एलएनडी एवं विमेंस कॉलेज के अतिथि प्रोफेसर मुन्ना कुमार दूरदर्शन के लाइव शो बिहार विहान में 17 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से दिखेंगे। दूरदर्शन के सबसे बड़े एवं लोकप्रिय लाइव शो बिहार विहान के माध्यम से वे छात्रों को मोटिवेट करते नजर आएंगे। इसके साथ ही साथ चर्चा परिचर्चा में बिहार में शैक्षिक परिदृश्य में छात्र-छात्राओं, किसानों, नौजवानों एवं देश के वर्तमान परिस्थिति पर परिचर्चा होने की संभावना है । 17 जुलाई को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम का निमंत्रण प्राप्त करने के बाद प्रोफेसर मुन्ना कुमार अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहते हैं कि "बचपन में जब TV देखता था तो सोचता था कि काश...! मैं भी टीवी पर आऊँ और लोग देखे....आज वह कल्पना य़ा यूँ कहें सपना अब साकार होने जा रहा हैं।" वे कहते हैं कि "मेरा बचपन अपने गांव के अड़ोस पड़ोस के घरों में दूरदर्शन देखकर ही बिता और आज खुद दूरदर्शन पर आने का सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है इसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं।" उक्त कार्यक्रम में प्रोफेसर मुन्ना के साथ साथ  बिहार के ही आयरन लेडी के ना