मुंबई। एस.के.फिल्म्स इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' की शूटिंग कंप्लीट हो गई है। इस फिल्म में भोजपुरी स्क्रीन के सुपर स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी।फिल्म के निर्माता वसीम एस. खान और लेखक - निर्देशक संतोष मिश्रा हैं। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम तेजी से शुरू हो चुका है। फिल्म के निर्माता वसीम एस. खान ने बताया की फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' इसी दिवाली पर पूरे भारत में एक साथ प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म की शूटिंग कंप्लीट होने पर निर्माता वसीम एस. खान ने खुशी जाहिर की है और कहा कि फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मो में से एक होगी। हमने भोजपुरी में एक उत्कृष्ट फिल्म बनाने की कोशिश की है। फिल्म के हर एक पहलु पर हमने काम किया है। अभी हम फिल्म की कहानी को तो नहीं बता सकते हैं, लेकिन दर्शकों से इतना जरूर कहना चाहूंगा कि वे फिल्म सिनेमाघरों में जाकर देखें। फिल्म में इंटरटेंमेंट का पूरा मसाला मिलेगा, तो वहीं कलात्मक प्रजेंटेशन भी दर्शको...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं