Skip to main content

Posts

Showing posts from August 10, 2019

स्वच्छ भारत मिशन के तहत एनएसएस वॉलिंटियर्स ने गांधी संग्रहालय में श्रमदान किया

मोतिहारी। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एबं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वछ भारत मिशन के तहत हो रहे स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत बिशेष शिबिर के आज पांचबे दिन एनएसएस वालंटियर्स ने  कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी के आदेशानुसार मोतिहारी के गांधी संग्रहालय में श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता एबं पर्यटकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। एनएसएस टीम लीडर रविकांत पांडेय ने बताया कि आज एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा गांधी संग्रहालय में स्थित बिभिन्न मूर्तियां, चिल्ड्रेन पार्क, मैन ग्राउंड, अशोक स्तंभ, आदि को अच्छे से साफ सफाई एबं धुलाई किया गया।   संग्रहालय परिसर में यत्रतत्र फैले हुए प्लास्टिक पैकेट्स एबं बॉटल्स के साथ साथ सूखे पेढ़ के डाल आदि को कूड़ेदान में डाला गया। वालंटियर्स ने संग्रहालय में आये हुए पर्यटकों एबं संग्रहालय प्रशासन से प्रांगण एबं मूर्ति, स्तम्भ आदि को स्वच्छ रखने को अपील किये। इसके साथ साथ वालंटियर्स ने प्लास्टिक का उपयोग ना करने को एबं धूम्रपान के साथ साथ दूसरे किसीभी तरहके नसे के पदार्थ से पर्यटको को दूरी बनानेको ले जागरूक किये। कार्यक्रम पदाधिक

अनिकेत के पहल और समिति के सफल आंदोलन के साथ जिले के एम्बुलेन्स हड़ताल खत्म

मोतिहारी। लगातार पिछले 5 दिनों से पूर्वी चंपारण मोतिहारी के साथ पूरे बिहार में चल रहे 102 एंबुलेंस चालक संग का हड़ताल आज राज्य स्वास्थ्य समिति एवं एम्बुलेन्स चालक संघ के  बीच सहमति बनने के साथ तमाम मांगों को मानते हुए एवं निलंबित सदस्यों का निलंबन वापस लेते हुए एंबुलेंस संघ की मांग को मानने के साथ ही समाप्त हो गया। पूर्वी चंपारण में बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत रंजन उर्फ अनिकेत पांडेय की उपस्थिति में एंबुलेंस संघ के कर्मी खुशियां मनाते हुए आंदोलन में साथ देने के लिए अनिकेत रंजन जी को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही वापस अपने एंबुलेंस परिचालन की सेवा पर लौट गए और पुरे जिले में इमरजेंसी से निपटने के लिए एंबुलेंस सेवा फिर से लागू हो गई, जिससे सभी एंबुलेंस कर्मी तथा बिहार नवयुवक सेना के सदस्यों में खुशी एवं हर्ष का माहौल है । वही मौके पर डॉ मुन्ना सिंह, अतुल कुमार ठाकुर, लड्डू सिंह, शक्ति सिंह कुशवाहा, डॉ राजकुमार, संजीव कुमार, राजेश्वर साहनी, शुशील कुमार, अमित कुमार, कारण कुमार गुप्ता, मो उमैश अंसारी, मो आज़ाद, आदि के साथ सैकड़ो कर्मी एवं साथी सदस्य उपस्थित थे ।

सेल्फी विद केंपस अभियान के तहत एलएनडी कॉलेज में नई इकाई गठित की गई

मोतिहारी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोतिहारी के द्वारा सेल्फी विद केंपस अभियान के तहत श्री लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय एवं मुंशी सिंह महाविद्यालय में यूनिट का गठन किया गया। विद्यार्थी परिषद के द्वारा देशव्यापी अभियान 1 से 10 अगस्त तक सेल्फी विद केंपस यूनिट का अभियान चलाया गया, आज समापन हुआ। वहीं छात्रों को संबोधित करते हुये रविकांत पाण्डेय ने बताया  कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्लस टू स्तर के सभी विद्यालयों, आटीआइ कॉलेजों, संबद्धता प्राप्त तथा अंगीभूत महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेजों, इंजीनियरिंग कॉलेजों में इकाई बना कर छात्रों को जोड़ा गया है।   नगर मंत्री दिव्यांशु मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय महाभियान के तहत छात्रों को कक्षाओं में ज्यादा से ज्यादा अध्यापन करने के लिए प्रेरित किया गया है। इसके साथ ही स्वच्छ परिसर स्वस्थ्य परिसर की कल्पना को साकार किया भी इस  यूनिट का उद्देश्य रहेगा। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश्वर मिश्र ने बताया कि इस अभियान में विद्यार्थियों की समस्याओं को चिन्हित करें एवं उसको तय समय के अंदर समस्याओं का निपटारा भी किया जाएगा। वहीं नगर स

मुंशी सिंह कॉलेज में ABVP एक परिचय कार्यक्रम के माध्यम से इकाई गठित।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मोतिहारी द्वारा चल रहें राष्ट्रीय अभियान के तहत मुंशी सिंह महाविद्यालय मोतिहारी में  ABVP एक परिचय कार्यक्रम के माध्यम से इकाई गठन किया गया, जिसमें प्रदेश कार्यकारणी सदयस्य अखिलेश मिश्रा, मुकेश कुमार, नगर मंत्री- दिव्यांसु मिश्रा, सह जिला मीडिया प्रभारी-उजाला कुमार एवं अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में नगर मंत्री दिव्यांसु मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को परिषद् की कार्यशैली बताते हुए कई छात्र-छात्राओं को परिषद् से जोड़कर कार्यकर्ताओं कि एक टोली बना इकाई गठन किया। बताया कि सेल्फी विद कैंपस यूनिट कार्यक्रम 1 अगस्त से 10 अगस्त तक चलाया जा रहा था आज अंतिम दिन है जिसमें समस्त विद्यालयों में इकाई का गठन गया किया । उन्होंने कहा कि इस इकाई गठन का मुख्य उद्देश्य है देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय विचारधारा से जोड़ना और छात्रहित में कार्य करना। वहीं सह जिला मीडिया प्रभारी-उजाला कुमार मंत्री ने कहा कि इस साल विद्यार्थी परिषद सभी कॉलेज कैंपस में अपनी इकाई खड़ा करके छात्रों के समस्याओं का निदान करेगी और अपने स्थापना काल से हीं अखिल भारतीय विद