नकुल कुमार/मोतिहारी पजियरवा पंचायत के श्यामपुर गांव के किसान अच्छेलाल साह का लड़का सनोज कुमार ने मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । सनोज कुमार इसका श्रेय अपने माता पिता अपने शिक्षक आर मिश्रा ए के मिश्रा सर को दिया है मालूम हो कि सनोज कुमार शुरू से ही होनहार बच्चा रहा है और पढ़ाई के प्रति इस की लगन को इसी बात से देखा जा सकता है कि सनोज कुमार अपने गांव से प्रतिदिन मोतिहारी आकर पढ़ाई करता था फिर बाद में मोतिहारी में ही डेरा पर आकर पढ़ाई करने लगा सनोज ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता भाई-बहन एवं अपने शिक्षक को दिया है सनोज का कहना है कि मुझे पढ़ाई-लिखाई में कोई दिक्कत तो नहीं था किंतु मैथ और साइंस में बहुत ही डर लगता था लेकिन लास्ट में मैंने चांद मारी के यशस्वी कोचिंग से पढ़ाई की जहां मिश्रा सर ने मैथ में मेरा मार्गदर्शन किया एवं साइंस में ए के मिश्रा सर से मार्गदर्शन मिला जिसकी बदौलत मैंने सफलता प्राप्त प्राप्त की है 📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝✍ मालूम हो कि किसान पुत्र सनोज मैट्रिक में 301 नंबर के साथ प्रथम स्थान ...
---:चाहत:--- रोश़न हो फिर खु़दारा, उलफ़त का वो सबेरा । मिट जाय हर दिलों से, नफ़रत का बिष अंधेरा ।। राहत -सुकूनों -चैन के , वादे में खौफ़ है, जुल्मों सितम ...