पटना। एडीजी कुंदन कृष्णन ने बिहार के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है। कुंदन कृष्णन ने चुनावी हिंसा के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है। एडीजी ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी कर दिया है। कुंदन कृष्णनन ने कहा कि अगर बिहार के किसी भी जिले में कुशवाहा के बयान से विधि-व्यवस्था बिगड़ती तो उसके जिम्मेदार वो खुद होंगे। ADG ने कहा कि पटना समेत पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी करने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि मंगलवार को पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस करके बहुत बड़ा बयान दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने एक एक बार फिर से अपने विवादास्पद बयान को दोहराया है। खून की नदी बहाने वाले बयान के बाद राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आरा में एक निजी कार्यक्रम में कहा कि पहले लोग बूथ लूटने का काम करते थे और आज लोग रिजल्ट (परिणाम) लूटते हैं। इस पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता संजय सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं।
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं