Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अभाविप

अभाविप कल्याणपुर द्वारा विभिन्न विद्यालयों में चला गया सदस्यता अभियान...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कल्याणपुर के द्वारा राजकीयकृत उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय पिपरा खेम में सदस्यता अभियान चलाया गया। वही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविका...

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व, ABVP हरसिद्धि की तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न ।

मोतिहारी। इस बैठक में अभाविप हरसिद्धि के कार्यकर्ता करण सिंह ने बताया की अभाविप हरसिद्धि में पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है। जिसमें अभाविप बिहार के प्रान्त सह-संगठन मंत्री अजित उपाध्याय की भी उपस्थिति रहेगी। इससे यहां के छात्रों में काफी उत्साह का माहौल है। कविन्द्र सिंह ने बताया की यह तिरंगा यात्रा कन्छेदवा उच्च विद्यालय से लेकर पूरे हरसिद्धि बजार होते हुए प्रखण्ड गेट पर जा कर समाप्त होगी। वही विश्वजीत गुप्ता ने बताया की 100 फिट के इस भव्य तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिय छात्र जोर-शोर से लगे हुए है। जिसके परिणामतः तिरंगा यात्रा में अधिक छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम की विशेष देख रेख अभाविप मोतिहारी के नगर मंत्री दिव्यांशु मिश्रा और नगर सह मंत्री अभिषेक आर्यन कर रहे है। मौके पे उपस्थित - अरविंद यादव विक्की सिंह, नागराज कुमार , रोहित कुशवाहा, मनीष श्रीवास्तव, विकु गुप्ता, रवि विश्वकर्मा, मंटू सिंह।

राष्ट्रवाद का अलख जगाने के उद्देश्य से एबीवीपी ने शुरू किया सेल्फी विद केंपस यूनिट अभियान, प्रत्येक कैंपस में बनाएगी अपनी यूनिट

  मोतिहारी। हिंदुस्तान की प्रत्येक कैंपस में अपनी यूनिक बनाकर  शैक्षणिक व्यवस्था में  राष्ट्रवाद का अलख जगाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मोतिहारी के द्वारा सेल्फी विद कैंपस यूनिट अभियान की शुरुआत। श्री नारायण सिंह महाविद्यालय मोतिहारी से की गई ।                                                 उक्त मौके पर नगर मंत्री दिव्यांसु मिश्रा ने कहा कि यह अभियान पूरे भारत में  शुरू किया गया है जो 1 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक चलाया जाएगा इस कार्यक्रम के उद्देश्यों की ओर इशारा करते हुए नगर मंत्री ने कहां की शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रवाद का अलख जगाने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पूरे जिले के महाविद्यालय, 10+2 विद्यालय, ITI तकनिक शैक्षणिक संस्थान आदि कैंपस में अभाविप की एक इका...