Skip to main content

Posts

Showing posts with the label NSS

स्वच्छ भारत मिशन के तहत एनएसएस वॉलिंटियर्स ने गांधी संग्रहालय में श्रमदान किया

मोतिहारी। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एबं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वछ भारत मिशन के तहत हो रहे स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत बिशेष शिबिर के आज पांचबे दिन एनएसएस वालंटियर्स ने  कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी के आदेशानुसार मोतिहारी के गांधी संग्रहालय में श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता एबं पर्यटकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। एनएसएस टीम लीडर रविकांत पांडेय ने बताया कि आज एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा गांधी संग्रहालय में स्थित बिभिन्न मूर्तियां, चिल्ड्रेन पार्क, मैन ग्राउंड, अशोक स्तंभ, आदि को अच्छे से साफ सफाई एबं धुलाई किया गया।   संग्रहालय परिसर में यत्रतत्र फैले हुए प्लास्टिक पैकेट्स एबं बॉटल्स के साथ साथ सूखे पेढ़ के डाल आदि को कूड़ेदान में डाला गया। वालंटियर्स ने संग्रहालय में आये हुए पर्यटकों एबं संग्रहालय प्रशासन से प्रांगण एबं मूर्ति, स्तम्भ आदि को स्वच्छ रखने को अपील किये। इसके साथ साथ वालंटियर्स ने प्लास्टिक का उपयोग ना करने को एबं धूम्रपान के साथ साथ दूसरे किसीभी तरहके नसे के पदार्थ से पर्यटको को दूरी बनानेको ले जागरूक किये। कार्यक्रम पदाधिक

Follow up : LND College स्वच्छता पखवारा का आज चौथा दिन।।

मोतिहारी। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एबं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वछ भारत मिशन के तहत हो रहे स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत बिशेष शिबिर के आज चौथे दिन एनएसएस वालंटियर्स ने  कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी के आदेशानुसार मोतिहारी के रघुनाथपुर में ग्रामीणों एबं स्कूली बच्चों को साथ मिलकर श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता एबं जागरूकता अभियान चलाया गया। एनएसएस टीम लीडर रविकांत पांडेय ने बताया कि आज एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा रघुनाथपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया एवं उपस्थित बच्चों को हाथ धोकर खाने, रोज स्नान करने, पेड़-पौधा लगाने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने आदि बातों को बताया गया। वहीं स्कूल केंपस में वॉलिंटियर्स के द्वारा श्रमदान करके लोगों को जागरूक किया गया। एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा वहां के उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से साफ सफाई किया गया इस अभियान में वहां के लोगों का काफी सहयोग मिला इसके लिए एनएसएस टीम उन लोगों को धन्यवाद भी किया। आज ग्रामीणों ने वालंटियर्स के साथ बढ़चर के स्वच्छता अभियान में अपना योग

स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत डोर-टू-डोर जाकर लोगों को स्वच्छता, साफ-सफाई के लिए जागरुक किया गया

मोतिहारी /नकुल कुमार मोतिहारी। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एबं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत मोतिहारी के एलएनडी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना एकाई द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी के आदेशानुसार स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत विशेष शिविर के आज दूसरे दिन एनएसएस वालंटियर्स ने मोतिहारी के रघुनाथपुर में ग्रामीणों को टॉइलेट बनवाने, टॉयलेट का इस्तेमाल, टॉयलेट को स्वच्छ, खुले में शौच से फैलने वाले बीमारियों, कम्युनिटी टॉयलेट के इस्तेमाल, अगर घर पे शौचालय उपलब्ध ना हो, परिवार के सभी ऐज के लोगो को शौचालय इस्तेमाल एवं हैंड वाश के सही तरीके आदि विषय में ग्रामीणों के घर-घर जाकर जागरूक किया गया। टीम लीडर रविकांत पांडे ने बताया कि एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा रघुनाथपुर स्थित बस स्टैंड गली नंबर 2 के पास डोर-टू-डोर जाकर लोगों को स्वच्छता, साफ-सफाई के लिए जागरुक किया गया  एवं उन लोगों को इसके महत्व के बारे में समझाया गया। इस अभियान में वहां के ग्रामीणों ने काफी सहयोग किया और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिबद्धता भी दिखाई। उक्त जागरूकता अभिय

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दलित बस्ती की सफाई

मोतिहारी। सोमवार के दिन मोतिहारी के श्री नारायण सिंह कॉलेज के एन एस एस इकाई ने अपने स्वयंसेवको के साथ मिलकर गोद लिए गए तेलिया पट्टी के समीप दलित बस्ती में साफ-सफाई किया। NSS स्वयंसेवको से सफाई के साथ-साथ लोगो से भी अपने आसपास स्वच्छता रखने की अपील की। स्वयंसेवको ने लोगो से   प्लास्टिक के प्रयोग को पूरी तरह बंद करने तथा अपने - अपने घरों में टॉयलेट बनवाने की अपील की । NSS स्वयंसेवको द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ्ता पखवाड़े के लिए कॉलेज  के प्रचार्य डॉ भोला सिंह ने स्वयंसेवको को बधाई दी। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो• नितेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम अभी 15 अगस्त तक चलेगा। जिसमे अन्य कार्यक्रम भी शामिल है जैसे-पार्क, सर्वाजनिक स्थल, महापरुषों की प्रतिमा की सफाई इत्यादि शामिल है। कार्यक्रम के इस क्रम में प्रो•मिनकेश, प्रो•बृजकिशोर, प्रो•रूपेश, एस एन सिंह, शाहिद परवेज़, विवेक कुमार, अजय, पप्पू आदि शामिल थे।

समर इंटर्नशिप 2.0 स्वच्छता के 50 घंटे कार्यक्रम संपन्न

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 स्वच्छता के 50 घंटे कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया। पिछले कई दिनों से लगातार 50 घंटे तक चलने वाले इस समर इंटर्नशिप में एम एस कॉलेज के एन एस एस वोलंटीयर द्वारा बंजरिया थाना के चौलाहाँ गाँव के लोगों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण संरक्षण, प्लास्टिक प्रयोग को रोककर कपड़े का झोला इस्तेमाल करने के विषय में जागरूक किया गया। एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रवि पांडे के निर्देशन में एन एस एस टीम का नेतृत्व कर रही सुषमा कुमारी द्वारा गाँव के राजकीय मध्य विद्यालय, चैलांहा में पौधारोपण किया गया। साथ ही चैलांहा गाँव के मांझी टोला में महिलाओं और बच्चों के बीच कपड़े का वितरण किया गया। बाजर पर उपस्थित कुछ युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए एन एस एस सदस्य द्वारा कपड़े का झोला भी बांटा गया। इस अभियान में एहतेशाम, रिशु, फैजान, खूशबू, रिचा, अंकिता और प्रतिज्ञा ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 में एमएस कॉलेज से एनएसएस

मिशन सैनिटेशन के तहत मुंशी सिंह महाविद्यालय मोतिहारी की एनएसएस टीम ने फैलाई जागरूकता

भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 में एमएस कॉलेज से एनएसएस के मिशन सैनिटेशन टीम द्वारा शहर के आसपास के गांवों में भ्रमण करके  प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग एवं  उसके रिसाइकल को  समझाने का प्रयास किया गया। मुंशी सिंह कॉलेज की एनएसएस टीम द्वारा स्थानीय मध्य विद्यालय के बच्चों को इससे संबंधित जानकारियां दी गई एवं प्लास्टिक के बोरे से दो डस्टबिन एक सूखे कचरे के लिए एवं एक गीले कचरे के लिए बनाने की विधियां बताई गई। इसके साथ ही साथ वेस्ट वेस्ट प्लास्टिक की बोतलों आदि को अपने दैनिक जीवन में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है घर के सजावट में उनका उपयोग कैसे किया जा सकता है की विधियां बताई गई इसके साथ ही साथ कंपोस्ट खाद बनाकर उसका उपयोग करना भी सिखलाया गया एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा विद्यालय की दीवार पर स्वच्छता के जागरूक को लेकर बच्चों के साथ मिलकर पेंटिंग किया गया साथ ही साथ गांव में वृक्षारोपण, ब्लीचिंग पाउडर की छिटाई का भी काम किया गया। मिशन सैनिटेशन के तहत एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा पूरे गांव की कचरे को एक ट्रैक्टर में जमा कर उन्हे एक जगह पर रखा गया तथा स्थानीय

स्वच्छ भारत समर इन्टरशिप 2.0 स्वक्षता के 50 घंटे कार्यक्रम का आज सफलता पुर्वक समापन

लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय, मोतिहारी के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी ने बताया कि भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत स्वच्छ भारत समर इन्टरशिप 2.0 स्वक्षता के  50 घंटे कार्यक्रम का आज सफलता पुर्वक समापन हुआ। पिछले आठ दिनों से लगातार 50 घंटे तक चलनेवाला इस समर इंटर्नशिप में एनएसएस वालंटियर्स के द्वारा मोतिहारी के  विभिन्न इलाकों में स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया । इसके तहत मोतिहारी के ग्रामीण एबं बाढ़ग्रस्त इलाकों, मोतिहारी शहर, सदर हॉस्पिटल, गांधी स्मारक, बालिका गृह आदि स्थानों के लोगों को स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण एबं उसकी संरक्षण, बिजली की सही इस्तेमाल एबं सोलर एनर्जी के उपयोग के लिए प्रेरित करना, ट्रैफिक के प्रति जागरूकता, पॉलीबैग के बदले कपड़े का बैग का इस्तेमाल, ग्रामीणों को खेती के साथ साथ गेर-खेती कार्य मे भाग लेके आर्थिक रूप से खुद एबं महिलाओं को सशक्तिकरण के  विषय में जागरुक किया गया।   एलएनडी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अरुण कुमार ने बताया कि "मुझे अत्यंत हर्ष ह

LND College Motihari :स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 के 50 घंटे का चौथा दिन

भारत सरकार एबं युवा खेल मंत्रालय के अंतर्गत स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 के 50 घंटे कार्यक्रम के आज चौथे दिन एनएसएस वॉलिंटियर्स ने मोतिहारी से सटे बर्नवा घाट, सेमरा, सिहुली, हरकेनिया, कर्मुला,मुलटैनि, लखौरा, ब्रह्मस्थान आदि बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा किया। लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय  के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी ने बताया कि एनएसएस टीम लीडर रविकांत पांडे ने आज एनएसएस वॉलिंटियर्स के साथ बाढ़ ग्रस्त इलाके के ग्रामीणों खासकर बच्चों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।  खास करके बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बाढ़ से होने वाले  बीमारी के बारे में भी जागरूक किया गया और इससे बचने के उपाय बताए गए। ग्रामीणों ने बताया कि बाड़ ग्रस्त इलाकों में कुछ रोड ऐसे है जिसके दोनों तरफ पानी लगी हुई थी। ग्रामीणों के पता ही नहीं चल रहा था कहां सड़क है और कहां पानी। ऐसे  जगह के रस्सी और बॉश की मदद से उसको घेरकर दोनों तरफ से चिन्हित कर दिया गया ताकि लोगों को  पता चल जाए। वही मोतिहारी के सटे गांव में बहुत सारे बच्चे बाढ़ की पानी में नहा रहे थे। इन बच्चों को NSS वालेंटियरो ने देख कर

MS College Motihari :स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 स्वच्छता के 50 घंटे" कार्यक्रम का छठा दिन

भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित "स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 स्वच्छता के 50 घंटे" कार्यक्रम के अन्तर्गत एम एस कॉलेज, मोतिहारी के एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रवि पांडे अपने सदस्यों के साथ लगातार छठे दिन मोतिहारी के चैलाहाँ गाँव में पहुंचे। प्रो रवि पांडे ने सभी एन एस एसके सदस्यों को गाँव के विभिन्न दिशाओं, विशेषकर पिछड़े वर्ग के लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का दिशानिर्देश देते हुए कहा कि जब तक आम जनता विशेष रूप से ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को स्वच्छता के प्रति अधिक संवेदनशील और जागरूक नहीं किया गया तब तक यह जन आन्दोलन का रूप नहीं ले सकेगा। वही एन एस एस की छात्रा श्रुति राज के द्वारा चैलांहा गाँव के मांझी टोला में छोटे छोटे बच्चों को नहलाकर, साफ सुथरा कपड़ा पहनाया गया और इसके बाद उन्हें विद्यालय तक छोड़ा गया। साथ ही बच्चों के बीच चॉकलेट भी बांटा गया। श्रुति राज ने उनके अभिभावकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और शिक्षा के महत्त्व को बताया, जिससे उपस्थित वहाँ लोगों में एक नयी जागृति आई और लोग स्वच्छता और बच्चों को विद्यालय भेजने के प्रत