Skip to main content

Posts

Showing posts from January 2, 2018

नकुल कुमार की कलम से.....

#नकुल_कुमार_की_कलम_से.......... ★सिंधिया हिब्बन स्थित श्मशान के बीचो-बीच चाटी मां मंदिर एवं आसपास लगे मेला की झांकिया..........               कितना अच्छा लगता है जब मेला अपने गांव के आसपास लगता है ।कितना खुशनुमा माहौल होता है। लोग  सज धज के आते हैं । कुछ मैया से मांगने आते हैं ।कुछ खाने पीने आते हैं। कुछ दान दक्षिणा करने आते हैं और कुछ एक दूसरे को देखने आते हैं .....😂😂😂.              सच में कहूं मुझे तो बहुत अच्छा लगता है क्योंकि मैं मेला जाता हूं देवी मैया को प्रणाम करता हूं एवं लौटते समय जलेबी,पकौड़ी,मिठाई,नमकीन जलेबी,गुपचुप और भी तरह तरह के पकवान खाते आता हूं । झूले पर नहीं चढ़ता हूँ , चुकी मुझे डर लगता है लेकिन देखने पर ईतना आनंद आ जाता है जिसकी आनंद अनुभूति को इन शब्दों से गढा नहीं जा सकता है। शब्द कम पड़ जाते हैं ।                   चारों तरफ खेत खलिहान और बीच में श्मशान और उस बीच मे चाटी मां का मंदिर। बिल्कुल अध्यात्मिक एवं अद्भुत नजारा होता है । कभी मौका मिले तो आप भी आइए 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक जब भव्य आयोजन होता है धन्यवाद