Skip to main content

Posts

Showing posts with the label dancing training

रियालिटी डांस शो की तैयारी के लिये 20 दिनों का वर्कशॉप एनएसआई में 20 अगस्त से

पटना 18 अगस्त राजधानी पटना के मशहूर डांस इंस्टीच्यूट एनएसआई डांस अकादमी में डांस इंडिया डांस (डीआईडी) फेम सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रियालिटी डांस शो के लिये विशेष  तैयारी करायी जायेगी।      बिहार में पहली बार एक ऐसे डांसिंग वर्कशॉप का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें डीआईडी फेम सद्दाम आकर लोगों को डांसिंग के टिप्स देंगे।एनएसआई डांस अकादमी के निदेशक और जाने माने कोरियोग्राफर शांदिल इशान ने बताया कि उनके इंस्टीच्यूट में आगामी 20 अगस्त से वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। वर्कशॉप 20 अगस्त से 10 सितंबर तक चलेगा। इसके लिये डीआईडी फेम सद्दाम हुसैन को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में सद्दाम हुसैन के साथ वह स्वयं , विक्रम राजपूत , पिंटू इशान और अमित सागर लोगों को डांसिंग के नए स्टेप्स सिखाएंगे और उन्हें निपुण बनाएंगे। वर्कशाप के तहत आधुनिक नृत्य के अंतर्गत आने वाली विभिन्न नृत्य शैलियों बॉलीवुड, सालसा, हिप-हॉप, कन्टेम्परेरी तथा फ्री स्टाइल आदि का समावेश रहेगा। इस वर्कशॉप में भाग लेने हेतु प्रवेश आरम्भ हो ...