Skip to main content

Posts

Showing posts with the label 8083686563

चमकी बुखार से बच्चों को बचाने के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया

वायरल बीमारियों को लेकर समाज में अवेयरनेस फैलाने हेतु मोतिहारी के नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव रंजन के नेतृत्व में मोतिहारी के गोढ़वा एवं रुलही गांव में एक अवेयरनेस बैठक की गई जिसमें उस क्षेत्र के बच्चों के अभिभावकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। उक्त मौके पर पेरेंट्स में अवेंजर्स फैलाते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव रंजन ने उपस्थित जनसमूह को चमकी बुखार के विषय में विस्तार से बतलाया। उन्होंने चमकी बुखार एवं इंसेफेलाइटिस को डिफाइन करते हुए बताया कि  चमकी बुखार होने का यह तात्पर्य नहीं है कि आपके बच्चे को इंसेफेलाइटिस हुआ हो। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को थर्मामीटर का उपयोग एवं कितने टेंपरेचर रहने पर डॉक्टर से कंसल्ट करना है के विषय में भी विस्तार से बतलाया। इतना ही नहीं डॉक्टर साहब ने लोगों को साफ सफाई से रहने अपने आस-पड़ोस को सबसे ज्यादा करें एवं अपने बच्चों को साफ-सुथरे कपड़े पहनाने के साथ-साथ स्वच्छ भोजन खाने की सलाह दी एवं बासी भोजन सड़े गले पदार्थों से अपने बच्चों के साथ साथ पैरेंट्स को भी दूर रखने की सलाह दी। उपस्थित जनसमूह मैं महिलाओं को संबोधित करते हुए ...

घर आँगन की गुलजार.....

बिटिया रात की रानी दिन की बहार होती है घर आँगन की गुलजार तो कभी मनुहार भी होती है दो कूल का जीवन इससे दीप्तिमान हो जाती है प्रेम पगे रिश्ते भी इसमें मधुर मुस्कान सजाती है कही...

घर आँगन की गुलजार.....

बिटिया रात की रानी दिन की बहार होती है घर आँगन की गुलजार तो कभी मनुहार भी होती है दो कूल का जीवन इससे दीप्तिमान हो जाती है प्रेम पगे रिश्ते भी इसमें मधुर मुस्कान सजाती है कह...

मेरे गांव का राम कुआ

मेरे गांव का राम कुआ टूटे हुए ढाणे का यह बूढ़ा कुआ केवल एक कुआ ही नहीं था पूरे गांव के प्यासे कण्ठों पर मीठे सागर की लहरों का रोजनामचा था नदी के ढावै से थोड़ी दूर ठंडे और मीठे जल क...

मेरे गांव का राम कुआ

मेरे गांव का राम कुआ टूटे हुए ढाणे का यह बूढ़ा कुआ केवल एक कुआ ही नहीं था पूरे गांव के प्यासे कण्ठों पर मीठे सागर की लहरों का रोजनामचा था नदी के ढावै से थोड़ी दूर ठंडे और मीठे ज...

तेरा आना ...तेरा जाना

NTC NEWS MEDIA /Motihari तेरा आना , जैसे सावन में रिमझिम बारिश । जैसे ठंडी में दोपहर की धूप जैसे गर्मी में शीतल छाया की सुकून जैसे पूरी हुई हो सदियों की ख्वाहिश तेरा आना जैसे बादलों के बीच से गुजरना । जैसे चांदनी रात में कही दूर हो अपना आशियां जैसे समुन्दर की लहरों के साथ हो आजमाईश। जैसे सारे दिल के अरमानो का फिर से खिल उठना । तेरा आना जैसे वो चंदन की महक जैसे वो ठंडी हवा का झोंका । जैसे वो धीमी धीमी सी गुलाबों की खुशबू जैसे सुबह सुबह कोयल की हो आवाज़ जैसे मीठी मीठी सी धुन पे छिड़ी हो सरगम साज। जैसे समुन्द्र में मिली हो मोती जैसे ऋषी की साधना , और तानसेेन का संगीत जैसे किसी डूबते को मिला हो ऑक्सीजन मरते मरते मिल गया हो नया जीवन। और जब वही इंसान जाता है, तो .... तेरा  जाना जैसे सपनों का टूट जाना। एहसासों का सुख जाना। ख़ुदा का रूठ जाना। अरमानों का लूट जाना । तेरा जाना जैसे सूखे हुए पत्ते, बिना सुगंध के फूल न जाने कौन सी हुई हमसे भूल । किसी गुनाह की होगी सजा जिसमे ऊपर वाले कि भी होगी रजा। तेरा जाना , जैसे बिन सावन के तरसता हो मोर यादों में आके कोई मचा रहा हो शोर अपने होने का दिखा रहा ...

तेरा आना ...तेरा जाना

NTC NEWS MEDIA /Motihari तेरा आना , जैसे सावन में रिमझिम बारिश । जैसे ठंडी में दोपहर की धूप जैसे गर्मी में शीतल छाया की सुकून जैसे पूरी हुई हो सदियों की ख्वाहिश तेरा आना जैसे बादलों के बीच से गुजरना । जैसे चांदनी रात में कही दूर हो अपना आशियां जैसे समुन्दर की लहरों के साथ हो आजमाईश। जैसे सारे दिल के अरमानो का फिर से खिल उठना । तेरा आना जैसे वो चंदन की महक जैसे वो ठंडी हवा का झोंका । जैसे वो धीमी धीमी सी गुलाबों की खुशबू जैसे सुबह सुबह कोयल की हो आवाज़ जैसे मीठी मीठी सी धुन पे छिड़ी हो सरगम साज। जैसे समुन्द्र में मिली हो मोती जैसे ऋषी की साधना , और तानसेेन का संगीत जैसे किसी डूबते को मिला हो ऑक्सीजन मरते मरते मिल गया हो नया जीवन। और जब वही इंसान जाता है, तो .... तेरा  जाना जैसे सपनों का टूट जाना। एहसासों का सुख जाना। ख़ुदा का रूठ जाना। अरमानों का लूट जाना । तेरा जाना जैसे सूखे हुए पत्ते, बिना सुगंध के फूल न जाने कौन सी हुई हमसे भूल । किसी गुनाह की होगी सजा जिसमे ऊपर वाले कि भी होगी रजा। तेरा जाना , जैसे बिन सावन के तरसता हो मोर यादों में आके कोई म...

आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन

NTC NEWS MEDIA /Motihari                   अमन क्लीनिक, बैंक रोड के प्रांगण मे, जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह पैक्स अध्यक्ष मठलोहीयार प्रशांत कुशवाहा के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया । उनका निधन युवा अवस्था मे ही हार्ट अटैक से हो गया, जिसके कारन सभी उपस्थित लोगों ने गहरी सम्वेदना व्यक्त किया । शोक सभा का आयोजन डॉO दीपक कुमार के अध्यक्षता मे हुआ । डॉO दीपक कुमार ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा की प्रशांत कुशवाहा हंसमुख, मिलनसार , एवं सकारत्मक छवि के होनहार व्यक्ति थे उनके निधन से समाज मे उनकी कमी खलेगी । शोक सभा मे सभी व्यक्ति दो मिनट का मौन धारण किये एवं श्रधांजलि अर्पित किया ॥ शोक सभा मे डॉO दीपक कुमार, ईO मुन्ना कुमार, कुशवाहा जागरण के सम्पादक तेजनारायन सिंह कुशवाहा, मनोज कुमार जयसवाल,विभूति भूषण,  भगीरथ प्रसाद, डॉO जितेंद्र कुशवाहा, नरेश कुमार यादव, अनिल कुमार सिंह, अंगेश कुमार, कौशल कुमार , अजय यादव, आलोक कुमार, चंद्रभूषण कुमार मौर्य, लालजी श्रीवास्तव, राजकुमार महतो, प...

आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन

NTC NEWS MEDIA /Motihari                   अमन क्लीनिक, बैंक रोड के प्रांगण मे, जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह पैक्स अध्यक्ष मठलोहीयार प्रशांत कुशवाहा के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया । उनका निधन युवा अवस्था मे ही हार्ट अटैक से हो गया, जिसके कारन सभी उपस्थित लोगों ने गहरी सम्वेदना व्यक्त किया । शोक सभा का आयोजन डॉO दीपक कुमार के अध्यक्षता मे हुआ । डॉO दीपक कुमार ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा की प्रशांत कुशवाहा हंसमुख, मिलनसार , एवं सकारत्मक छवि के होनहार व्यक्ति थे उनके निधन से समाज मे उनकी कमी खलेगी । शोक सभा मे सभी व्यक्ति दो मिनट का मौन धारण किये एवं श्रधांजलि अर्पित किया ॥ शोक सभा मे डॉO दीपक कुमार, ईO मुन्ना कुमार, कुशवाहा जागरण के सम्पादक तेजनारायन सिंह कुशवाहा, मनोज कुमार जयसवाल,विभूति भूषण,  भगीरथ प्रसाद, डॉO जितेंद्र कुशवाहा, नरेश कुमार यादव, अनिल कुमार सिंह, अंगेश कुमार, कौशल कुमार , अजय यादव, आलोक कुमार, चंद्रभूषण कुमार मौर्य, लालजी श्रीवास्तव, राजकुमार महतो...

मुफ्त चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

NTC NEWS MEDIA/पकड़ीदयाल जीवन आस्था सेवासदन पकड़ीदयाल मोतिहारी के तत्वावधान में राजकीय मध्य विद्यालय ठिकहां बनकट पकड़ीदयाल में एक दिवसीय मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया...

गौतम बुद्ध दर्द उपचार क्लिनिक मोतिहारी में दर्द के मरीजो का हुआ नि:शुल्क जांच*

NTC NEWS MEDIA / मोतिहारी। मोतिहारी शहर के अगरवा माई स्थान के नजदीक स्थित गौतम बुद्ध उपचार एवं दर्द निवारक क्लिनिक मे रविवार को मुफ्त दर्द जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शि...

राजेश कुमार सुमन को मिला TreeMan of India अवार्ड

""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" 27 जुलाई 2018 को पूर्व राष्ट्रपति व भारत के मिसाईल मैन डा.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम साहब के तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी जी के कर्मभूमि मोतिहारी के टाऊन हॉल में ख्वाब फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित "कलाम को सलाम" कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बिहार के समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखंड अन्तर्गत ढरहा निवासी किसान श्री रामचरित्र महतो के बड़े पुत्र पर्यावरण प्रेमी श्री राजेश कुमार सुमन  को  #TreeMan_of_India  अवार्ड से मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा नें सम्मानित किया। बताते चलें कि श्री राजेश कुमार सुमन ने पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए ...

बरसाती चर्म रोगों का होम्योपैथिक में हैं स्थाई इलाज : ड़ॉ. धीरज कुमार

  भीगा भीगा मौसम आया रे....यूं तो बरसात का मौसम का इंतजार सभी बेसब्री से करते हैं । चाहे वह शहर का जवान हो या गांव का किसान हो। यदि बरसात ना हो तो फसल का उत्पादन नहीं हो पाएगा । लेकिन यही बरसात का मौसम तब खतरनाक हो जाता है जब इस मौसम में फंगल इंफेक्शन से बहुत सारी बीमारियां घर कर जाती है।                  बरसात में होने वाली इन्ही बीमारियों के बारे में जानकारी एवं इससे होने वाले बचाओ पर आज हमने चर्चा की मोतिहारी शहर के जाने-माने होमियोपैथिक डॉक्टर व समाजसेवी "डॉ धीरज कुमार" से।। 📝नकुल कुमार:                        सर, सबसे पहले हमारे पाठकों को बताया जाए कि बरसात में कौन-कौन सी डिजीज उन्हें परेशान कर सकती है और उनका प्रिकॉशन(बचाव)क्या-क्या है ...???   ➕ डॉ. धीरज कुमार (डॉ.साहब):                   ...

मुरादाबाद में सेफ साॅप कंपनी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिखा चम्पा से चम्पारण अभियान ।

NTC CLUB MEDIA/MuradabAAd उतर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में विशाल गौतम  के तत्वावधान मे उनकी सेफ साॅप कंपनी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुनिल कुमार के द्वारा पौधा रोपण किया गया ।  इस कार्यक्रम मे उतर प्रदेश के मुरादाबाद जीले के अलावा रामपुर , बरेली आदि जगहों से मुख्य अतिथि आमंत्रित थे  जिन्होंने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भुमिका निभाया । इस सेमिनार में कंपनी के कार्यक्रमों के अलावा पर्यावरण संरक्षण को लेकर वार्तालाप हुआ । जहाँ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना तथा प्रत्येक शुभ अवसर पर कम से कम एक वृक्ष लगाकर अभियान को सफल बनाने की बात कही गई । कार्यक्रम का संचालन डा0 मनोज कुमार के द्वारा किया गया । बता दे कि चम्पारण के के0 बी0 सी0 विजेता  मंटू कुमार सुशिल के द्वारा चलाई जा रही चम्पा से चम्पारण अभियान से प्रेरित होकर इस कार्यक्रम मे पौधा रोपण किया गया । इस अभियान के तहत बिहार के अलावा सभी जगहों पर प्रमुखता से वृक्ष लगाया जा रहा है । बिहार के लाल सुनिल कुमार जो चम्पा से चम्पारण अभियान से जुड़े हुए है और सेफ साॅप कंपनी के द्वारा मुख्य अतिथि के रुप मे इस कार्यक्रम मे आमंत्...

श्रद्धांजलि

आज दिनांक 12-01-2018 को साथी ध्रुव त्रिवेदी के अध्यक्षता में जनवादी लेखक संघ की बैठक बजाजपट्टटी, मोतिहारी संपन्न हुई। जिसमे जनवादी लेखक संघ के अध्यक्ष, हिंदी के समीक्षक एवं आलोचक ...

पैसा ही सबकुछ........

नीचे दिए गए लिंक को खोलिए और देखिए Nakul Kumar  के #बचपन_के_मित्र Aditya Gupta की दमदार एक्टिंग....... https://youtu.be/H_dszpvKL0A                छोटे-छोटे मूवी के माध्यम से आदित्य गुप्ता के कदम बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ बढ़...