वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर ग्रीन पाठशाला बीएसएस क्लब में आयोजित 1 सप्ताह के कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । "सेल्फी विथ ट्री"मुहीम के तहत आयोजित इस कार्यशाला के द्वितीय दिन छात्र-छात्राओं के बीच वन के महत्व के बारे में पौधा वाले गुरुजी राजेश कुमार सुमन द्वारा विस्तारपूर्वक बताया गया।। उक्त मौके पर"सेल्फी विथ ट्री" मुहीम के संस्थापक व पौधा वाले गुरू जी व ट्रीमैन राजेश कुमार सुमन ने कहा कि जीवन चाहिए तो वृक्ष लगाएं। वृक्ष से पर्यावरण संतुलित रहता है। जहां हमें प्राणवायु के रूप में ऑक्सीजन पौधों से मिलता है, वही पक्षियों का बसेरा वृक्ष पर होता है। वृक्ष जो अनवरत कट रहे हैं। वह आने वाले समय में पर्यावरण के लिए बहुत बड़ी खतरे का सूचक है। और हमें समय रहते हुए इसके लिए संभल जाना होगा। पौधा वाले गुरु जी कहते हैं कि इस चुनौती के सामना करने के लिए सभी को अपने जीवन में कम से कम 18 पौधा जरूर लगाना चाहिए। साथ ही पौधे को सुरक्षित बचाना भी हमारा उद्देश्य होना चाहिए। एक पौधे का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि पौधे नहीं रहेंगे तो जीवन नहीं रहेगा
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं