Skip to main content

Posts

Showing posts with the label MS COLLEGE MOTIHARI

मुंशी सिंह कॉलेज में ABVP एक परिचय कार्यक्रम के माध्यम से इकाई गठित।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मोतिहारी द्वारा चल रहें राष्ट्रीय अभियान के तहत मुंशी सिंह महाविद्यालय मोतिहारी में  ABVP एक परिचय कार्यक्रम के माध्यम से इकाई गठन किया गया, जिसमें प्रदेश कार्यकारणी सदयस्य अखिलेश मिश्रा, मुकेश कुमार, नगर मंत्री- दिव्यांसु मिश्रा, सह जिला मीडिया प्रभारी-उजाला कुमार एवं अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में नगर मंत्री दिव्यांसु मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को परिषद् की कार्यशैली बताते हुए कई छात्र-छात्राओं को परिषद् से जोड़कर कार्यकर्ताओं कि एक टोली बना इकाई गठन किया। बताया कि सेल्फी विद कैंपस यूनिट कार्यक्रम 1 अगस्त से 10 अगस्त तक चलाया जा रहा था आज अंतिम दिन है जिसमें समस्त विद्यालयों में इकाई का गठन गया किया । उन्होंने कहा कि इस इकाई गठन का मुख्य उद्देश्य है देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय विचारधारा से जोड़ना और छात्रहित में कार्य करना। वहीं सह जिला मीडिया प्रभारी-उजाला कुमार मंत्री ने कहा कि इस साल विद्यार्थी परिषद सभी कॉलेज कैंपस में अपनी इकाई खड़ा करके छात्रों के समस्याओं का निदान करेगी और अपने स्थापना काल से हीं अखिल भारतीय विद

महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में ABVP एक परिचय कार्यक्रम के माध्यम से इकाई गठन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चल रहें राष्ट्रीय अभियान के तहत महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में  ABVP एक परिचय कार्यक्रम के माध्यम से इकाई गठन किया गया जिसमें बिहार प्रदेश सह-संगठन मंत्री अजीत कुमार उपाध्याय , केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रांत संयोजक ऋषभ देव शुक्ला , चम्पारण विभाग संगठन मंत्री दीपक मिश्रा एवं नगर मंत्री-दिव्यांसु मिश्रा अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश सह-संगठन मंत्री अजीत कुमार उपाध्याय जी ने छात्र-छात्राओं को परिषद् की कार्यशैली बताते हुए कई छात्र-छात्राओं को परिषद् से जोड़कर कार्यकर्ताओं कि एक टोली बना इकाई गठन किया। बतादें कि सेल्फी विद कैंपस यूनिट कार्यक्रम 1 अगस्त से 10 अगस्त तक चलाया जा रहा है जिसमें समस्त विद्यालयों में इकाई का गठन किया जायेगा। कहा कि इस इकाई गठन का मुख्य उद्देश्य है देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय विचारधारा से जोड़ना और छात्रहित में कार्य करना। केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रान्त संयोजक ऋषभ देव शुक्ला जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह आज लगभग सभी कैं

सेल्फी विद कैंपस यूनिट राष्ट्रव्यापी महाअभियान के तहत अभियंत्रण महाविद्यालय मोतिहारी में नई इकाई

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मोतिहारी के द्वारा सेल्फी विद कैंपस यूनिट राष्ट्रव्यापी महाअभियान के तहत अभियंत्रण महाविद्यालय मोतिहारी  में इकाई गठन की गई। TSV प्रमुख दुर्गेश रंजन ने बताया की अभाविप द्वारा राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रचार- प्रसार के लिए पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है। इस राष्ट्रव्यापी अभियान में देश के विभिन्न महाविद्यालय, प्लस टू विद्यालय, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अभियान के माध्यम से संपर्क कर छात्रों से संवाद के उपरांत इकाई का गठन किया गया। TSV प्रमुख दीपक कुमार ने बताया की विद्यालयों में पहुंचकर विद्यालय स्टाफ के साथ मिलकर छात्र-छात्राओं को शिक्षा एवं राष्ट्र भक्ति के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही अभाविप की गतिविधियों एवं छात्र हितेषी उद्देश्य की   जानकारी दी गई, जिसमें प्रत्येक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की एक 20 सदस्यीय टीम का गठन भी किया गया है। वहीं अभाविप के बैनर तले सेल्फी लेकर सभी को देश हित एवं शिक्षा के प्रति सजग करने के लिए उत्साह वर्धन किया गया है।   मुंशी सिंह महाविद्यालय के छात्रसंघ कॉलेज प्रतिनिधि उजाला कुमार ने कहा की से

समर इंटर्नशिप 2.0 स्वच्छता के 50 घंटे कार्यक्रम संपन्न

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 स्वच्छता के 50 घंटे कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया। पिछले कई दिनों से लगातार 50 घंटे तक चलने वाले इस समर इंटर्नशिप में एम एस कॉलेज के एन एस एस वोलंटीयर द्वारा बंजरिया थाना के चौलाहाँ गाँव के लोगों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण संरक्षण, प्लास्टिक प्रयोग को रोककर कपड़े का झोला इस्तेमाल करने के विषय में जागरूक किया गया। एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रवि पांडे के निर्देशन में एन एस एस टीम का नेतृत्व कर रही सुषमा कुमारी द्वारा गाँव के राजकीय मध्य विद्यालय, चैलांहा में पौधारोपण किया गया। साथ ही चैलांहा गाँव के मांझी टोला में महिलाओं और बच्चों के बीच कपड़े का वितरण किया गया। बाजर पर उपस्थित कुछ युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए एन एस एस सदस्य द्वारा कपड़े का झोला भी बांटा गया। इस अभियान में एहतेशाम, रिशु, फैजान, खूशबू, रिचा, अंकिता और प्रतिज्ञा ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 में एमएस कॉलेज से एनएसएस

मिशन सैनिटेशन के तहत मुंशी सिंह महाविद्यालय मोतिहारी की एनएसएस टीम ने फैलाई जागरूकता

भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 में एमएस कॉलेज से एनएसएस के मिशन सैनिटेशन टीम द्वारा शहर के आसपास के गांवों में भ्रमण करके  प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग एवं  उसके रिसाइकल को  समझाने का प्रयास किया गया। मुंशी सिंह कॉलेज की एनएसएस टीम द्वारा स्थानीय मध्य विद्यालय के बच्चों को इससे संबंधित जानकारियां दी गई एवं प्लास्टिक के बोरे से दो डस्टबिन एक सूखे कचरे के लिए एवं एक गीले कचरे के लिए बनाने की विधियां बताई गई। इसके साथ ही साथ वेस्ट वेस्ट प्लास्टिक की बोतलों आदि को अपने दैनिक जीवन में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है घर के सजावट में उनका उपयोग कैसे किया जा सकता है की विधियां बताई गई इसके साथ ही साथ कंपोस्ट खाद बनाकर उसका उपयोग करना भी सिखलाया गया एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा विद्यालय की दीवार पर स्वच्छता के जागरूक को लेकर बच्चों के साथ मिलकर पेंटिंग किया गया साथ ही साथ गांव में वृक्षारोपण, ब्लीचिंग पाउडर की छिटाई का भी काम किया गया। मिशन सैनिटेशन के तहत एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा पूरे गांव की कचरे को एक ट्रैक्टर में जमा कर उन्हे एक जगह पर रखा गया तथा स्थानीय

ABVP ने सेल्फी विथ कैम्पश यूनिट को लेकर किया पोस्टर का विमोचन, "जहाँ जहाँ परिसर - वहाँ वहाँ परिषद" का दिया गया नारा।

मोतिहारी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्थानीय मुंशी सिंह महाविद्यालय मोतिहारी में सेल्फी विथ कैम्पश यूनिट को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया तथा एक नारा दिया गया      "जहाँ जहाँ परिसर - वहाँ वहाँ परिषद" उक्त मौके पर अभाविप के नगर मंत्री दिव्यांशु मिश्रा ने बताया कि सेल्फी विथ कैम्पश यूनिट महाअभियान 1 अगस्त से 10 अगस्त तक पूरे जिले के महाविद्यालय, 10+2 विद्यालय, शैक्षणिक संस्थान कैंपस में आयोजन किया जाएगा यह  अभियान पूरे भारत में अभाविप चलाएगी और प्रत्येक कैंपस में अपनी एक यूनिट बनाएगी। वही अभाविप एमएस कॉलेज अध्यक्ष रिशु राज ने बताया के हम सभी एकजुट होकर अपने अपने परिसर को एक आदर्श परिसर के रूप में स्थापित करने की दिशा में अपनी  अहम भूमिका सुनिश्चित करेंगे ,पिछले साल हमलोगों ने एक देशव्यापी अभियान  सेल्फी विथ कैंपस चलाया था लेकिन इस बार पूरे भारत के सभी महाविद्यालय 10+2 विद्यालय तथा सभी शैक्षणिक संस्थान में भी सेल्फी विथ  कैंपस यूनिट के माध्यम से अभाविप की नई इकाई बनाई जाएगी। छात्रसंघ कॉलेज प्रतिनिधि उजाला कुमार ने बताया कि देश के युवाओं को राष्ट्रवादी बनाकर

छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राचार्य से मिला छात्र प्रतिनिधिमंडल, निराकरण का मिला आश्वासन

आज मुंशी सिंह महाविद्यालय में विभिन्न समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं छात्रसंघ ने मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. प्रदीप कुमार से बात चीत की। जिसमे कॉलेज कैंपस से संबंधित अनेकों मुद्दे उठाए गए । छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश ने कहा की आम चुनाव 2019 के बाद भी अभीतक कॉलेज की स्थिति ठीक नहीं हुई हैं और इतने भीषण गर्मी के बावजूद आज तक पानी का व्यवसथा ठीक से नहीं हुआ है, जिस कारण छात्रों को बहुत ही परेशानी हो रही हैं। नगर मंत्री दिव्यांसु ने बताया पीजी में सभी संकाय में आधे से अधिक सीटें कम कर दी गई, जिसको लेकर 23 मई को ABVP और छात्रसंघ ने यूनिवर्सिटी में पीजी के सीट बढ़ाने के लिए मांगपत्र बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति को शौप था लेकिन अभी सीट नहीं बढ़ाया गया। वही छात्रसंघ कॉलेज प्रतिनिधि उजाला कुमार ने पीजी में एडमिशन से संबंधित मुद्दे को रखते हुए कहा कि पीजी में नामांकन के लिए छात्र इधर-उधर भटक रहें हैं लेकिन उनकों कोई बताने वाला नहीं है और BRABU. यूनिवर्सिटी के पीजी एडमिशन लिस्ट में भारी गड़बड़ी किया है। जहाँ 71% वाले छात्रों को मेरिट लिस्ट में नाम नहीं दिया गया हैं वही पर