अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मोतिहारी द्वारा चल रहें राष्ट्रीय अभियान के तहत मुंशी सिंह महाविद्यालय मोतिहारी में ABVP एक परिचय कार्यक्रम के माध्यम से इकाई गठन किया गया, जिसमें प्रदेश कार्यकारणी सदयस्य अखिलेश मिश्रा, मुकेश कुमार, नगर मंत्री- दिव्यांसु मिश्रा, सह जिला मीडिया प्रभारी-उजाला कुमार एवं अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में नगर मंत्री दिव्यांसु मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को परिषद् की कार्यशैली बताते हुए कई छात्र-छात्राओं को परिषद् से जोड़कर कार्यकर्ताओं कि एक टोली बना इकाई गठन किया। बताया कि सेल्फी विद कैंपस यूनिट कार्यक्रम 1 अगस्त से 10 अगस्त तक चलाया जा रहा था आज अंतिम दिन है जिसमें समस्त विद्यालयों में इकाई का गठन गया किया । उन्होंने कहा कि इस इकाई गठन का मुख्य उद्देश्य है देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय विचारधारा से जोड़ना और छात्रहित में कार्य करना। वहीं सह जिला मीडिया प्रभारी-उजाला कुमार मंत्री ने कहा कि इस साल विद्यार्थी परिषद सभी कॉलेज कैंपस में अपनी इकाई खड़ा करके छात्रों के समस्याओं का निदान करेगी और अपने स्थापना काल से हीं अखिल भारतीय...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं