पटना 13 सितंबर राजधानी पटना के मशहूर डांस इंस्टीच्यूट एनएसआई डांस अकादमी की छात्रा नंदिनी और माही को जल्द ही हिंदी फिल्म लव यू इश्क में कोरियोग्राफी करने का अवसर मिलेगा। एनएसआई डांस अकादमी के निदेशक और जाने माने कोरियोग्राफर शांदिल इशान की ओर से हाल ही में नालंदा जिले के राजगीर में छात्रों के कोरियोग्राफी का प्रैक्टिकल किया गया था। अकादमी की ओर से माही ,नंदिनी , अमिताभ ,तेजस और दक्ष का चयन किया गया था। दो-दो गानों की कोरियोग्राफी करने का अवसर दिया गया। बॉलीवुड लव और डांस थीम पर आधारित इन गानो की कोरियोग्राफी में विक्रम सिंह राजपूत, कशिश , अरमान सिंह ,मुस्कान , अमिताभ , माही , तेजस सुरभि और चादनी ने अभिनय किया। इन पांच बच्चों को राजगीर में माही ने सनम ये प्यार ही तो है , दक्ष ने मैं हूँ गांव की गोरी , अमिताभ ने साथिया बिन तेरे दिल माने ना , तेजस ने तेरे मेरे होंठो पर और नंदिनी ने बोले मेरा कंगना गाने की कोरियोग्राफी की। अनिल पाल अन्नू , दीप श्रेष्ठा और शांदिल इशान ने छात्राओं की कोरियोग्राफी को जज किया...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं