Skip to main content

Posts

Showing posts from November 12, 2018

पर्यटन मंत्री ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

NTC NEWS MEDIA आज पर्यटन मंत्री,बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने मोतिहारी नगर के छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए विधि एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।पर्यटन मंत्री ने शहर के राजा बाज़ार घाट,गोपाल पुर घाट,बलुआ घाट,एकौना घाट, एम०एस०कॉलेज घाट, अटल उद्यान,गायत्री नगर घाट,अरुण सिंह घाट,वृक्षे स्थान,कदम घाट,मलंग घाट,जान पुल घाट,हनुमान गढ़ी घाट,धर्म समाज घाट,बरियारपुर घाट और रोइंग क्लब के साथ अन्य घाटों का निरीक्षण किया।        उक्त अवसर पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि नगर परिषद मोतिहारी द्वारा 29-30 नवम्बर को दो दिवसीय मोतीझील महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जो नगर परिषद के कैलेंडर में पूर्व से शामिल है।महोत्सव के अवसर पर मोतीझील के सौंदर्यीकरण और विकास कार्य का शुभारंभ होगा।गौरतलब है कि मोतीझील से सौंदर्यीकरण के लिए तत्काल 37 करोड़ रुपये के कार्य की निविदा हो चुकी है।उन्होंने कहा कि अपने ऐतिहासिक धरोहरों और लोक कलाओं को संरक्षित करने के लिए नगर परिषद मोतिहारी द्वारा आयोजित किया जाने वाला मोतीझील महोत्सव बहुत ही सराहनीय है।इससे युवा वर्ग का भावनात्मक लगाव मोतीझील से होगा और यहां की कला प्रतिभाओं को आगे बढ़ने

पर्यटन मंत्री ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

NTC NEWS MEDIA आज पर्यटन मंत्री,बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने मोतिहारी नगर के छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए विधि एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।पर्यटन मंत्री ने शहर के राजा बाज़ार घाट,गोपाल पुर घाट,बलुआ घाट,एकौना घाट, एम०एस०कॉलेज घाट, अटल उद्यान,गायत्री नगर घाट,अरुण सिंह घाट,वृक्षे स्थान,कदम घाट,मलंग घाट,जान पुल घाट,हनुमान गढ़ी घाट,धर्म समाज घाट,बरियारपुर घाट और रोइंग क्लब के साथ अन्य घाटों का निरीक्षण किया।        उक्त अवसर पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि नगर परिषद मोतिहारी द्वारा 29-30 नवम्बर को दो दिवसीय मोतीझील महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जो नगर परिषद के कैलेंडर में पूर्व से शामिल है।महोत्सव के अवसर पर मोतीझील के सौंदर्यीकरण और विकास कार्य का शुभारंभ होगा।गौरतलब है कि मोतीझील से सौंदर्यीकरण के लिए तत्काल 37 करोड़ रुपये के कार्य की निविदा हो चुकी है।उन्होंने कहा कि अपने ऐतिहासिक धरोहरों और लोक कलाओं को संरक्षित करने के लिए नगर परिषद मोतिहारी द्वारा आयोजित किया जाने वाला मोतीझील महोत्सव बहुत ही सराहनीय है।इससे युवा वर्ग का भावनात्मक लगाव मोतीझील से होगा और यहां की कला प्रतिभाओं को आगे ब