NTC CLUB MEDIA / 02 JULY 2018 फैला रखी है क़ुदरत ने मंज़र की दोशीज़ा चादर बूढ़ी धरती इस मौसम में अपनी जवानी काट रही है तोहफ़े में बूढी धरती को मंज़र क्या खुशरंग मिले हैं सागर तट पर पाम खड़ा है मौज में अपनी बांहें खोले और ज़मीं पर नर्म-मुलायम सब्ज़ा की क़ालीन बिछी है गुलमोहर के अंगारों पर अपनी आंखें सेंक रहा हूँ दरिया की अंगड़ाई मन में टूट रही है पेड़ों ने पौधों ने अपना सूखा लिबास उतार दिया है हर मंज़र धोया-मांजा है जैसे सब कुछ नया नया है नये कंवारे इस मौसम में मन से मायूसी की पपड़ी अलग करूँगा खुरच-खुरच के उम्मीदों की चाक पे चढ़ के नया बनूँगा दुख के कपड़े चेंज करूँगा ००० © गुलरेज़ शहज़ाद 📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝 📝आप पढ़ रहे हैं NTC CLUB MEDIA ब्लॉगर और मैं हूं NAKUL KUMAR 📞8083686563📝ntcclubmedia@gmail.com✍www.ntcclubmedia.com http://nakulkumar8083686563.blogspot.com http://ntcnewsmedia.blogspot.com 📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝 ........
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं