Skip to main content

Posts

Showing posts with the label (India)

बलात्कार, एक मानसिक विकृति

                    हमारे समाज में आए दिन घटित होने वाली घटनाओं में बलात्कारभी एक ऐसी घटना है, जो दूषित मनोवृति से उपजती हैं एवं हिंसक रूप धारण करके अपने विपरीत लिंग, समान लिंग अथवा समुदाय को हिंसक रुप से प्रभावित करती है। जिसमें एक पक्ष मानसिक विकृति का शिकार होता है, तो दूसरा उस विकृति से उपजी नई स्थिति से पीड़ित होता है। 👉 मानसिक विकृति👈 जरा सोचिए कि आखिर क्या कारण हो सकते हैं....? क्या इसे मानसिक विकृति नहीं कही जाएगी और इन सब के पीछे सिर्फ और सिर्फ एक कारण है। वह है, मोबाइल पर देखी जाने वाली अश्लील वीडियोस। जिसमें महिलाओं के शरीर के साथ होते खिलवाड़ और उससे जन्म लेती है वह विकृति जो उस चीज को प्रेक्टिकली करना चाहती है और यह प्रेक्टिकली होना ही रेप जैसी घटनाओं को जन्म देती है।   👉एडल्ट👈 एडल्ट होने का यह कतई मायने नहीं है कि आपको रेप अश्लील फिल्में देखने का लाइसेंस मिल गया अथवा लड़कियों को छेड़ने उनके साथ बलात्कार करने का लाइसेंस मिल गया। 👉सरकार से👈 अतः सरकार को पोर्न वेबसाइटों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाने, साथ ही साथ सि...