राष्ट्रवाद का अलख जगाने के उद्देश्य से एबीवीपी ने शुरू किया सेल्फी विद केंपस यूनिट अभियान, प्रत्येक कैंपस में बनाएगी अपनी यूनिट
मोतिहारी। हिंदुस्तान की प्रत्येक कैंपस में अपनी यूनिक बनाकर शैक्षणिक व्यवस्था में राष्ट्रवाद का अलख जगाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मोतिहारी के द्वारा सेल्फी विद कैंपस यूनिट अभियान की शुरुआत। श्री नारायण सिंह महाविद्यालय मोतिहारी से की गई । उक्त मौके पर नगर मंत्री दिव्यांसु मिश्रा ने कहा कि यह अभियान पूरे भारत में शुरू किया गया है जो 1 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक चलाया जाएगा इस कार्यक्रम के उद्देश्यों की ओर इशारा करते हुए नगर मंत्री ने कहां की शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रवाद का अलख जगाने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पूरे जिले के महाविद्यालय, 10+2 विद्यालय, ITI तकनिक शैक्षणिक संस्थान आदि कैंपस में अभाविप की एक इका...