आज हर्फ़ मीडिया प्रा०लि० द्वारा स्थानीय आई०एम०ए०हॉल में एक प्रोफेशनल ब्लॉग संचालन कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें "ऑल टिप्स फाइंडर" के संचालक स्थापित युवा ब्लॉगर आबिद अनवर और डायट के डायरेक्टर पंकज श्रीवास्तव ने उपस्थित युवा और युवतियों को मोटिवेट किया और प्रोफेशनल ब्लॉग संचालन के संबंध में अपनी बहुमूल्य बातें बताईं। सब से पहले हर्फ़ मीडिया के निदेशक गुलरेज़ शहज़ाद ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए उपस्थित अतिथियों का परिचय कराते हुए कार्यशाला के मकसद पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "खुद धनवान बनें और दूसरों को धनवान बनाएं" यही इस कार्यशाला का मक़सद है।पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं के लिए बहुत ज़रूरी है कि समय का सदुपयोग करते हुए सकारात्मक सोच के साथ अपने सुंदर सपने को साकार करने के लिए ईमानदार प्रयास करे।वहीं देश के शीर्ष पचास ब्लॉगर में शामिल आबिद अनवर ने लैपटॉप के माध्यम से ब्लॉगिंग क्या है,ब्लॉग कैसे बनाते हैं,इसका प्रयोग कैसे करते हैं और ब्लॉग से कैसे पैसे कमा सकते हैं जैसे बिदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।आबिद अनवर के पांच सौ आलेख नेट पर उपलब्ध ह
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं