मोतिहारी। नकुल कुमार मोतिहारी। पिछले कुछ दिनों से मोतिहारी एवं आसपास के क्षेत्रों में सीएसपी लूट कांड काफी बढ़ गया था। जिस कारण से सीएसपी संचालकों में भय का माहौल व्याप्त था। आज ऐसे ही रक्सौल CSP लूट कांड का सफल उद्भेदन के बाद एसपी उपेंद्र शर्मा ने जिले के नाम लिखित अपने मैसेज में कहा कि अपनी जरूरत को ही जिंदगी का आधार बनाएं ताकि जरूरत की पूर्ति के लिए आपको कभी अपराध ना करना पड़े। श्री शर्मा आगे लिखते हैं कि मनुष्य जैसे ही अपनी ज़रूरत का दामन छोड़कर लालच का हाथ थामता हैं, उसी क्षण से उसके बर्बादी की पृष्ठभूमि तैयार होती है अर्थात उसका बर्बाद होना तय है। मानव जीवन के विभिन्न उद्देश्यों की ओर इशारा करते हुए एसपी उपेंद्र शर्मा लिखते हैं कि मानव जीवन का उद्देश्य जन्म से मृत्यु के अपनी मेहनत, ज्ञान, दर्शन एवं आचरण से अपने होने को सार्थक करना है। मानव जीवन का उद्देश्य ये बिल्कुल भी नहीं है कि अकूत, अवैध सम्पत्ति अर्जित करें और झूठे भोग विलास के जाल में फंसे रहे। अपराध जगत में कदम रखने वालों को सख्त हिदा
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं