मोतिहारी। सॉफ्टवेयर पेशेवरों (Software Professional) के लिए ड्रीमफोर्स (Dream Force) से मुख्य उपयोगी जानकारियों (Information) को साँझा करने के उद्देश्य से मोतिहारी के एक स्थानीय होटल में STC-Groups के डेवलपर ग्रुप द्वारा 'पोस्ट ड्रीमफोर्स एडवेंचर(PDA)' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ( Software Engineer) और आईटी(IT) तथा बीसीए (BCA) के छात्र भाग लिए। कार्यक्रम के दौरान सेल्सफॉर्स एम.वी.पी. और टेक्निकल आर्किटेक्ट पकड़ीदयाल, मोतिहारी निवासी ओम प्रकाश ने बताया की सेल्सफोर्स पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) में विश्व में 2026 तक 93 लाख जॉब के अवसर हैं। जिसके लिए विद्यार्थी ट्रेल्हेड से मुफ्त में आधुनिक तकनिकी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। वहीं एल एन डी कॉलेज, बीसीए विभाग प्रोफेसर मुन्ना कुमार ने सॉफ्ट स्किल्स का महत्व( Importance of skills) , साक्षात्कार (Interview) तथा Resume के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। आयोजित उक्त कार्यक्रम में आगन्तुकों ने सवाल-जबाव में भी भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं