Skip to main content

Posts

Showing posts from October 21, 2020

अंजना सिंह और अमरीश सिंह की फिल्‍म ‘जय मां विंध्‍यवासिनी’ का हुआ भव्‍य मुहूर्त

मुंबई। भोजपुरी के ख्‍यातिप्राप्‍त निर्देशक विष्‍णु शंकर बेलु इंडस्‍ट्री में अलग तरह की फिल्‍म बनाने के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि अब वे एक और बेहतरीन धार्मिक फिल्‍म ‘जय मां विंध्‍यवासिनी’ लेकर आ रहे हैं।  इसका मुहूर्त आज सफलता के साथ मुंबई में संपन्‍न हुआ।  फिल्‍म में भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की मशहूर अभिनेत्री अंजना सिंह मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाली हैं। उनके साथ फिल्‍म में अमरीश सिंह भी मेल लीड में होंगे। इस फिल्‍म को जय सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्‍म की शूटिंग अगले महीने 2 नवंबर से होगी। श्रद्धा साईं प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्‍म के बारे में विष्‍णु शंकर बेलु ने खुद बताया कि ‘जय मां विंध्‍यवासिनी’ धार्मिक मानदंडों की उत्‍कृष्‍ट सिनेमा होगी। इसके लिए हम हमने काफी तैयारियां की हैं। हम इस फिल्‍म को बड़े पैमाने पर शूट करने वाले हैं। फिल्‍म का आयाम अब तक बनी धार्मिक फिल्‍मों से अलग और नई होगी।  फिल्म में आधुनिक तकनीक से नया ग्राफिकल प्रजेंटेशन भी फिल्‍म में मुख्‍य आकर्षण होगा। हम फिल्‍म के शूट को आगामी 2 नवंबर से जायेंगे।...