Skip to main content

Posts

Showing posts with the label नकुल कुमार 08083686563

एकतरफा प्यार से...........वैराग्य की ओर

पुराने जमाने में एक राजा हुए थे, भर्तृहरि। वे कवि भी थे। उनकी पत्नी अत्यंत रूपवती थीं। भर्तृहरि ने स्त्री के सौंदर्य और उसके बिना जीवन के सूनेपन पर 100 श्लोक लिखे, जो श्रृंगार ...

रात की गहराई में...... भाग-3

बड़ी दूर दूर से रहते हो, मुझसे कुछ नहीं कहते हो। छोटे से शब्द से, मुझे उत्तेजित कर जाते हो, कहो ना अरे ओ प्रीतम, तुम कैसे रह पाते हो ।। रात रात भर जगकर, मैसेंजर निहारा करता हूं , तुम्हें ऑफलाइन देखकर, बस तुम्हें पुकारा करता हूं।। एक आस कभी दे जाते हो, निराश भी कर जाते हो। कभी बातें करते हो, कभी बातें बनाते हो। और फिर निशब्द से हो जाते हो, अरे ओ प्रीतम बता दो ना, तन्हा कैसे रह पाते हो।। 💐तुम्हारा💐 नकुल कुमार NTC CLUB MEDIA "क्योंकि सच एक मुद्दा है"

निकाली गई प्रभात फेरी

आयुष एसोसिएशन द्वारा आज सुबह मोतिहारी में प्रभात फेरी निकाली गई जिसका थीम था सत्याग्रह से शिक्षा ग्रहण किया इस रैली में मोतिहारी के गणमान्य लोगों ने लोगों ने हिस्सा लिय...

रात की गहराई में.........भाग-02

रात की गहराई में, मुझे बुलाया करतीे हो । खुद ऑफलाइन होकर, गहरी नींद में सो जातीे हो। जब इतना ही तड़पाना था, तो क्या मैसेज सिर्फ बहाना था, यह कैसी हमदर्दी थी, यह कैसा हो जाना था...? मु...

रात की गहराई में........भाग-01

यह रात बहुत ही गहरा है इस पर कहां किसी का पहरा है आप शब्दों से रात को झूठलाते हो, देखो कभी इसकी गहराई में , इसके सिर  भी एक सेहरा है मोहब्बत की तन्हाई में , अंधेरे को यह पीता है दिन भर अकेला ये, तन्हा तन्हा जीता है यह रात बहुत ही गहरा है इस पर कहां किसी का पहरा है रात रात भर तीतर कलरव करते रहते हैं एक दूसरे से मिलने को तड़पते रहते हैं नदी भी कल कल करती है समंदर की ओर दौड़ती है एक बिस्तर पर दो जोड़े एक दूसरे में मिट जाते हैं सन्नाटे को चीरकर हर आह को पी जाते हैं। यह रात बहुत ही गहरा है इसपर कहां किसी का पहरा है मेरे शब्दों पर ना गौर करो तनहाई में जग कर ना भोर करो मेरे शब्द जो तुम को आहत करते हैं कहीं जो तू रूठ ना जाओ, बस इसी भाव से डरते हैं अब ज्यादा ना इंतजार करो यूं मुझे ना बेकरार करो इस रात का श्रृंगार करो यह रात बहुत ही गहरा है इस पर कहां किसी के पहरा है

बचपन

#बचपन सुहावन होता है, #बचपन मनभावन होता है । #बचपन जीवन की नींव है, #बचपन स्वभाविक जीव हैं। #बचपन मंगल प्रभात है , #बचपन जीवन की शुरूआत है। #बचपन को ही पढ़ाना है, #बचपन में ही सिखाना है...

....इस वर्ष की अंतिम इच्छा............💐

क्या आप भी इन दोनों बच्चों की साल के अंतिम दिन की इच्छा पूरी करना चाहेंगे तो इस आर्टिकल को जरुर पढ़िए 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 LKG & UKG मैं पढ़ने वाले इन दोनों बच्चों ने मिलकर #नकु...

मोतिहारी के शायर जनाब रफी साहब

कलम से जादू बिखेरी है आपने, डर लगता हैआपके लिए कलम चलाने में।।            .मोतिहारी के जाने माने शायर #जनाब_रफी_साहब सिर्फ एक शायर ही नहीं बल्कि एक जिंदादिल  इंसान भी है। आप पे...

....उल्झन

उलझाने तो मकड़ी के जाल सी है, एक बार जो झाड़ू तुम उठाओ नकुल।।

शमशान की कमी से जूझता मोतिहारी

#नकुल_कुमार /मोतिहारी 8083686563 #शमशान_घाट_की_कमी_से_जूझता_मोतिहारी:- #क्या_मोतिहारी_में_मुस्लिम_कब्रगाहों_की_तरह_हिंदुओं_के_लिए_भी_श्मशानघाट_नहीं_होना_चाहिए....? नीचे के चित्र में दिल्...

भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ की मोतिहारी इकाई का हुआ गठन।

मोतिहारी /07.06.2017 नकुल कुमार/8083686563i.. #भारतीय_क्षेत्रीय_पत्रकार_संघ_के_मोतिहारी_इकाई_का_हुआ_गठन। चंपारण शताब्दी वर्ष के अवसर पर मोतिहारी गांधी संग्रहालय में आयोजित पुस्तक मेला में आ...

ब्रम्हचर्य जीवन की ओर.......

ब्रम्हचर्य जीवन की ओर................ अमित जी मेरे गुरु भाई एवं मित्र हैं। अभी-अभी इनकी शादी हुई है और उसके पहले अंता उर्जा साधना करके लौटे हैं। बताते हैं कि शादी तो इनके शरीर की हुई है जो ...