Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जयंती

स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनाई गई....

मोतिहारी। शहर के स्थानीय अगरवा स्थित दर्द उपचार क्लिनिक परिसर में चम्पारण समाज कल्याण मंच के द्वारा स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मंच के अध्यक्ष डॉ गोपाल कुमार सिंह के नेतृत्व में मनाईं गई।  इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें शिद्दत से देश की आजादी एवं संविधान के निर्माण के उनके महत्त्वपूर्ण योगदान को याद किया गया। इस मौके पर डॉ प्रशांत कत्यायन, डॉ नवीन श्रीवास्तव, डॉ कामत कुमार, शिक्षक आर एल सिंह, नितेश कुमार सिंह ने राजेन्द्र बाबू के जीवनी पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए। जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी चिकित्सक डॉ गोपाल सिंह ने कहा कि देश की आजादी एवं संविधान निमार्ण में उनका योगदान अतुलनीय था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके जीवनी से प्रेरणा लेकर हम सभी को समाज एवं देश हित में आगे बढ़ने की जरूरत है। इस अवसर पर शुभम कुमार, हेमन्त कुमार,  राज रंजन कुमार आदी उपस्थित थे।