Skip to main content

Posts

Showing posts from July 14, 2018

ब्रह्मान्ड दर्शन:--

--: ब्रह्मान्ड दर्शन:-- सम् भावों को देने वाला,         एक छत्र (आकाश) है। त्याग मूरती (धरती) माता,            पूरन करती आस है।। 1 यदि नव मन की अंत:किरणें,                यज्ञवेदि दिग्पाल दे, प्रश्न नही है कोई आकर,            भौतिकता को चाल दे, (पवन) सृष्टि रंग भरने वाला,       आत्म ज्योति उल्लास है----- 2 कारण जाकर तुम खुद पूछो ,        पुलकित सृजन सहेली से, शशि ग्रहअगनित नमन सितारे,                खोई हुयी पहेली से, रसमय सुन्दर शोणित यौवन,      (अग्नि)मयी विश्वास है----- 3 जी की तृष्णा अश्रु भिगोई,        जगह जगह पर दिखती है, शुचिता उसकी कलुषित एैसी ,            ...

भारत की बिटिया हिमा दास ने जीता स्वर्ण.....

फिनलैंड में चल रहे हैं अंडर-20 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक में भारत की बिटिया हिमा दास ने 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीत लिया है आज पूरा देश  हिमा दास पर गर्व कर रहा है। मालूम हो कि एथलीट हिमा दास ने आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। हिमा विश्व चैंपियनशिप में किसी भी स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं। ओलंपिक फेडरेशन ने उड़ाया मजाक मालूम हो कि हिमा दास के जीतने के बाद ओलिंपिक फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ट्विटर पर हिमा दास को बधाई दी एवं उसके साथ हीहिमा दास की टूटी फूटी इंग्लिश पर कमेंट कर दिया फिर होना क्या था लोगों ने ओलंपिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की जमकर खिंचाई की यहां तक कि टोल भी किया तब जाकर ओलंपिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के दिमाग ठिकाने आया जिसके बाद ओलिंपिक फेडरेशन ऑफ इंडिया को माफी मांगनी पड़ी