Skip to main content

Posts

Showing posts with the label bhojpuri

अंजना सिंह और अमरीश सिंह की फिल्‍म ‘जय मां विंध्‍यवासिनी’ का हुआ भव्‍य मुहूर्त

मुंबई। भोजपुरी के ख्‍यातिप्राप्‍त निर्देशक विष्‍णु शंकर बेलु इंडस्‍ट्री में अलग तरह की फिल्‍म बनाने के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि अब वे एक और बेहतरीन धार्मिक फिल्‍म ‘जय मां विंध्‍यवासिनी’ लेकर आ रहे हैं।  इसका मुहूर्त आज सफलता के साथ मुंबई में संपन्‍न हुआ।  फिल्‍म में भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की मशहूर अभिनेत्री अंजना सिंह मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाली हैं। उनके साथ फिल्‍म में अमरीश सिंह भी मेल लीड में होंगे। इस फिल्‍म को जय सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्‍म की शूटिंग अगले महीने 2 नवंबर से होगी। श्रद्धा साईं प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्‍म के बारे में विष्‍णु शंकर बेलु ने खुद बताया कि ‘जय मां विंध्‍यवासिनी’ धार्मिक मानदंडों की उत्‍कृष्‍ट सिनेमा होगी। इसके लिए हम हमने काफी तैयारियां की हैं। हम इस फिल्‍म को बड़े पैमाने पर शूट करने वाले हैं। फिल्‍म का आयाम अब तक बनी धार्मिक फिल्‍मों से अलग और नई होगी।  फिल्म में आधुनिक तकनीक से नया ग्राफिकल प्रजेंटेशन भी फिल्‍म में मुख्‍य आकर्षण होगा। हम फिल्‍म के शूट को आगामी 2 नवंबर से जायेंगे।  फिल्‍म की शूटिंग

म्यूजिक डायरेक्टर अजय जैसवाल की "पिया हैं पधारे" जनवरी में होगी रिलीज

पटना : अलगोल फिल्म्स के बैनर तले बनी हिंदी एल्बम ' पिया हैं पधारे ' जनवरी में रिलीज होने जा रही है। विवाह के ऊपर फिल्माए गए इस एल्बम का निर्माण बिहार के लाल भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बनाने वाले म्यूजिक डायरेक्टर व निर्माता अजय जैसवाल ने की है। गुजरात के सूरत में ढाई करोड़ के सेट पर शूट हुए इस गाने में बॉलीवुड अभिनेत्री साक्षी मागो और एमटीवी स्प्लिट्सविला फेम एक्टर   नवाब अहमद ने मुख्य भूमिया निभाई है। इस एल्बम में विवाह गीत को अपने मधुर आवाज से सजाया है डॉ. अनामिका सिंह ने जबकि मधुर संगीत से गीत को पिरोया है अजय जैसवाल ने । स्वपनिल जैसवाल द्वारा निर्देशित और पीयूष जैसवाल और दिनेश जैन द्वारा सह निर्मित इस हिंदी एल्बम को सूरत के खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्माया गया है । इस गाने को लिखा है राशि माहेश्वरी ने जबकि कोरियोग्राफ किया है चिंतन वाशी ने । इस एल्बम के निर्माता और म्यूजिक डायरेक्टर अजय जैसवाल ने बताया कि इस गाने की शूटिंग पूरी हो चुकी है अब इसे जनवरी में रिलीज किया जाएगा । उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खूबसूरत गाना है जिसे दर्शक

रवि किशन के बाद सुनील जागेटिया,राजू सिंह "माही" एक साथ पांच फिल्मो में

मुंबई। भोजपुरी में नए ट्रेंड को स्‍थापित करने के मकसद से इंडस्‍ट्री में आये निर्माता सुनील जागेटिया एक बार फिर से सबों को हैरान करने वाले हैं, क्‍योंकि वे एक साथ पांच – पांच फिल्‍मों की शूटिंग करने वाले हैं।  ये जानकारी सुनील जागेटिया व अभिनेता राजू सिंह माही ने दी। उन्‍होंने बताया कि ये पांचों फिल्‍में अगले साल 2020 में फरवरी से शुरू होगी, जिसमें कई नए कलाकारों को मौका मिल सकता है। इन पांचों फिल्‍मों का निर्माण सारा फिल्म्स एंड एंटरटेमेंट हाउस के बैनर तले किया जायेगा। शूटिंग राजस्‍थान के खूबसूरत वादियों में होगी। सुनील जागेटिया के आगामी शेड्यूल से भोजपुरी इंडस्‍ट्री में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सुनील जागेटिया के आगामी प्रोजेक्‍ट से पूरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री को एक उम्‍मीद बंध गई है।  आपको बता दें कि अभी हाल ही में निर्माता सुनील जागेटिया ने तीन – तीन फिल्‍मों की शूटिंग पूरी की है, जिसमें गोरखपुर सांसद सह अभिनेता रवि किशन और राजू सिंह माही लीड रोल में नजर आ रहे हैं। ये तीन फिल्‍में थी ओम जय जगदीश, बड़े मिया – छोटे मिया और गुमराह। जिसमें "गुम

शुरू हुई प्रदीप पांडेय चिन्टू की" दोस्ती"

मुंबई। भोजपुरी फ़िल्म जगत के जानेमाने फ़िल्म मेकर प्रदीप सिंह की होम प्रोडक्शन वर्ल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही नई भोजपुरी फिल्म"दोस्ती"की शूटिंग मूहुर्त के साथ भगवान श्री गणेश की विधिवत पूजा अर्चना आज से  मुम्बई में शुरू कर दी गई है। पराग पाटिल द्वारा निर्देशित की जा रही फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी,संगीत ओम झा, डीओपी साहिल जे अंसारी,नृत्य निर्देशक  संजय कोर्बे है।  जबकि फ़िल्म के प्रचारक सोनू निगम हैं। बताते चले कि निर्माता प्रदीप सिंह हमेशा लीक से हटकर नये कॉनसेप्ट और नई स्टोरी को लेकर फिल्म बनाने में पारंगत है,उनकी हर फिल्मे दर्शको को कही न कही संदेश देने में काम करती है।इसकी के कारण उनकी हर फिल्मो को दर्शक अपने सर पर बैठाये रखते है।  पिछले महीने उनकी फिल्म "विवाह" रिलीज हुई थी ,जो बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड स्थापित की थी,यह फ़िल्म पूरी तरह से फैमिलीयर फ़िल्म रही,अब बन रही नई फिल्म "दोस्ती"जो किसी न किसी रूप से  पारिवारिक होने का संकेत देती है।इस फ़िल्म की कहानी आई तमाम फिल्मो से भिन्न होगी।वही फ़िल्म के निर्देशक पराग पाटिल   फ़िल

ढ़िसूम चैनल पर खेसारी लाल यादव के साथ धमाल मचायेगी श्यामली श्रीवास्तव

पटना 08 दिसंबर। भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री और एंकर श्यामली श्रीवास्तव ढ़िसूम चैनल पर सुपरस्टार अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव के साथ 31 दिसंबर को धूम मचाने जा रही है।        राजधानी दिल्ली में ग्लैक्सी नाइटस के सौजन्य से शैलेश जायसवाल ने 06 दिसंबर को शहीद भगत सिंह पार्क द्वारिका में भोजपुरी धमाका ढ़िसूम 20-20 का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ,यश कुमार ,श्यामली श्रीवास्तव, समर सिंह ,राकेश मिश्रा, पूनम दुबे और स्मृति सिन्हा समेत कई भोजपुरी सितारों ने शिरकत की।       भोजपुरी धमाका कार्यकम में सितारों ने अपने लाजवाब परफार्मेस से दर्शकों का दिल जीत लिया। अपने प्रशंसकों को नये वर्ष की शुभकामना देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम मनोरंजक चैनल ढ़िसूम पर आगामी 31 दिसंबर को रात आठ बजे से प्रसारित किया जायेगा।

25 नवंबर को आइडिया और वोडाफोन के लाइव चैट सेशन से जुड़ेगी श्यामली श्रीवास्तव

मुंबई 24 नवंबर भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री और एंकर श्यामली श्रीवास्तव मोबाइल कंपनी आइडिया और वोडाफोन के जरिये 25 नवंबर को लोगों से बात करने जा रही है।     श्यामली श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशंसको की डिमांड पर वह एक बार फिर आइडिया और वोडाफोन की ओर से लाइव चैट सेशन के जरिए लोगों से जुड़ने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके कई प्रशंसक उनकी जिंदगी और उनके करियर की  सफलता के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं। इसी को लेकर वह 25 नवंबर को आइडिया और वोडाफोन की ओर से आयोजित होने वाले लाइव चैट के जरिये अपने प्रशंसकों से बात करेंगी।    श्यामली श्रीवास्तव ने बताया कि वह आइडिया के स्टार टॉक के जरिये शाम चार बजे से एक घंटे के लिये अपने प्रशंसकों से बात करेंगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह वोडाफोन की ओर से वह सेलेब चाट के जरिये पांच बजे से छह बजे तक अपने प्रशंसकों से बात करेंगी। आइडिया से जुड़े लोग 533333 टॉल फ्री नंबर जबकि वोडाफोन के यूजर्स 5040488 टॉल फ्री नंबर पर श्यामली श्रीवास्तव से बात कर सकते हैं।

जनजागृति और कानून के जरिये खत्‍म होगी भोजपुरी से अश्‍लीलता : विनय बिहारी

भोजपुरी में अश्‍लील गानों के खिलाफ भोजपुरिया सेना ने शुरू की   मुहिम पटना। भोजपुरी सिनेमा और अलबमों को अश्‍लीलतामुक्‍त करने के लिए भोजपुरिया सेना ने एक मुहीम की शुरूआत आज राजधानी पटना स्थित यूथ हॉस्‍टल में एक संवाददाता सम्‍मेलन के जरिये की है। इस मौके पर गीतकार और भाजपा विधायक विनय बिहारी ने कहा कि भोजपुरी में अश्‍लीलता के लिए कोई एक आदमी जिम्‍मेवार नहीं है। इसलिए इसे समाप्‍त करने के लिए समाज से लेकर गीतकार, म्‍यूजिक कंपनी और सरकार को पहल करनी होगी।  विनय बिहारी ने कहा कि भोजपुरी से अश्‍लीलता जनजागृति और कठोर कानून के जरिये ही खत्‍म हो सकता है। इसकी शुरूआत कुछ बड़े स्‍टार जो आज भी अश्‍लील गाने गा रहे हैं, उनको दो महीने की जेल डाल कर किया जाना चाहिए। उसके बाद एक सकारात्‍मक संदेश जायेगा और लोग भोजपुरी में अश्‍लीलता फैलाने से डरेंगे। उन्‍होंने कहा कि आज मैथिली में अश्‍लीलता नहीं है, क्‍योंकि वहां का समाज जागरूक है। इसलिए भोजपुरी में भी समाज को जागरूक होना पड़ेगा। उन्‍होंने बताया कि बिहार के मुख्‍यमंत्री अश्‍लीलता को लेकर गंभीर हैं और आने वाले विधान सभा सत्र में इस पर बिहार

भोजपुरी सिनेमा संकट के दौर में गुजर रहा : मृदुल शरण

पटना 19 जुलाई जाने माने लेखक और अभिनेता मृदुल शरण ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा आज संकट के दौर से गुजर रहा है और दर्शक भी इन फिल्मों से अपना मोह भंग कर चुके हैं जो चिंता का विषय है।      मृदुल शरण ने भोजपुरी सिनेमा के प्रति चिंता जाहिर करते हुये कहा कि भोजपुरी सिनेमा की अपनी भाषा और संस्कृति होती है लेकिन आज के समय में यह बड़े ही संकट  के दौर से गुजर रहा है ।भोजपुरिया दर्शक भी इन फिल्मों से अपना मोह  भंग चुके हैं। एक समय था जब भोजपुरी फिल्मों का डंका बजता  था और पूरा परिवार एक साथ इन फिल्मों को देखता था लेकिन अब वह दौर खत्म हो गया है। हालांकि कुछ निर्माता- निर्देशक अच्छी पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर अश्लीलता से परे फिल्मों का निर्माण करते हैं जो सराहनीय कदम है।      मृदुल शरण ने कहा कि कुछ फिल्मकार अश्लीलता से भरपूर अलबम लेकर आ रहे हैं जो भोजपुरी की संस्कृति के लिये सही नही है। फिल्मकार की सोंच ऐसी होती है कि बड़े  स्टार  को लेकर फिल्म बनाऐंगे तो हमारी फिल्म सुपर हिट हो जाएगी लेकिन ऐसी बात नही होती। फिल्म की सफलता के लिये कहानी महत्वपूर्ण होती है। मराठी फिल्म सैराट का उदाहरण लें तो यह