ब्रेकअप कर ले यार, अब तो ब्रेकअप कर ले यार। रंग में भंग डालने आई , कुंवारों की सरकार। ब्रेकअप कर ले यार, अभी तो ब्रेक अप कर ले यार। अब झाड़ी के पीछे बैठकर , गप्पे नहीं लड़ाना जी। किसी पेड़ पर लव यू जानू, मैसेज ना छोड़ जाना जी। डार्लिंग डार्लिंग मेसेंजर पे कहना, WhatsApp पर करना प्यार। लो आ गई कुवारों की सरकार। अब तो ब्रेकअप कर ले यार अब तो ब्रेकअप कर ले यार।।