Skip to main content

Posts

Showing posts from July 31, 2019

जनवादी लेखक संघ के तत्वाधान में मुंशी प्रेमचंद्र का 139वा जन्मदिन विचार गोष्ठी करके मनाया गया।

मोतिहारी/नकुल कुमार  मोतिहारी। आज जनवादी लेखक संघ के तत्वावधान में होली विजन पब्लिक स्कूल मोतिहारी में महान उपन्यासकार और कालजयी हिंदी लेखक मुंशी प्रेमचंद का 139वाॅ जन्मदिन मनाया गया। गोष्ठी में उपस्थित जनवादी लेखक संघ के विद्वानों एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा मुंशी प्रेमचंद के जीवन उनकी कालजयी रचनाओं पर अपने विचार प्रकट किए गए।। प्रेमचंद्र जनसमस्याओं को लेकर लिखते थे उनकी रचना का प्रतिपाद्य विषय, दुसह गरीबी, प्रताड़ना, भेदभाव और सांप्रदायिक सद्भाव की रक्षक थी। उनकी लिखी पुस्तक 'सोजे वतन' को ब्रिटिश साम्राज्य ने जप्त किया और उसे जला दिया था ताकि ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध स्वतंत्रता की लड़ाई को बल ना मिले। प्रेमचंद का पहला नाम धनपतराय था उन्हें विवश होकर अपना नाम धनपतराय से प्रेमचंद रखना पड़ा। बीसवीं सदी के लोक संपर्क से जुड़े हुए सबसे बड़े लेखक के लेखन में जनता से गहरा जुड़ाव, उन्हें मैक्सिमम गोर्की एवं टॉलस्टॉय जैसे रचनाकारों के समकक्ष खड़ा करता है। आज भी उनकी रचनाओं की प्रासंगिकता है और उनके विचार आने वाली पीढ़ियों को दिशा-निर्देशित करती रहेगी।। गोष्ट...

ABVP ने सेल्फी विथ कैम्पश यूनिट को लेकर किया पोस्टर का विमोचन, "जहाँ जहाँ परिसर - वहाँ वहाँ परिषद" का दिया गया नारा।

मोतिहारी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्थानीय मुंशी सिंह महाविद्यालय मोतिहारी में सेल्फी विथ कैम्पश यूनिट को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया तथा एक नारा दिय...

स्वच्छ भारत समर इन्टरशिप 2.0 स्वक्षता के 50 घंटे कार्यक्रम का आज सफलता पुर्वक समापन

लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय, मोतिहारी के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी ने बताया कि भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत स्वच्छ भारत समर इन्टरशिप 2.0 स्वक्षता के  50 घंटे कार्यक्रम का आज सफलता पुर्वक समापन हुआ। पिछले आठ दिनों से लगातार 50 घंटे तक चलनेवाला इस समर इंटर्नशिप में एनएसएस वालंटियर्स के द्वारा मोतिहारी के  विभिन्न इलाकों में स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया । इसके तहत मोतिहारी के ग्रामीण एबं बाढ़ग्रस्त इलाकों, मोतिहारी शहर, सदर हॉस्पिटल, गांधी स्मारक, बालिका गृह आदि स्थानों के लोगों को स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण एबं उसकी संरक्षण, बिजली की सही इस्तेमाल एबं सोलर एनर्जी के उपयोग के लिए प्रेरित करना, ट्रैफिक के प्रति जागरूकता, पॉलीबैग के बदले कपड़े का बैग का इस्तेमाल, ग्रामीणों को खेती के साथ साथ गेर-खेती कार्य मे भाग लेके आर्थिक रूप से खुद एबं महिलाओं को सशक्तिकरण के  विषय में जागरुक किया गया।   एलएनडी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अरुण कुमार ने बताया कि "मुझे...