एलएनडी कॉलेज मोतीहारी में चल रहे एनसीसी कैडेट शिविर के कल सातवें दिन क्रेडिट को प्रातः कालीन पीटी के साथ साथ स्वस्थ रहने की विद्या सिखलाई गई।। इसके बाद सभी कैडेट्स को ड्रिल सिखाया जिसमें फ्लैट फुट मार्च और तेज चलना सिखाया गया। वहीं दूसरी ओर थल सेना कैंप मुजफ्फरपुर से आए हुए चयनित कैडेटों को फायरिंग रेंज मोतिहारी में फायरिंग का फूल प्रैक्टिस कराया गया। दोपहर बाद सर्बिस पोर्टेक्टर से भी अवगत कराया गया। इसमें बताया गया कि दुश्मन से युद्घ के दौरण मैप लगाने के लिए सर्विस प्रटेक्टर का उपयोग कैसे किया जाता है। वही शाम के समय रॉल कॉल परेड मे कल्चरल प्रोग्राम भी हुआ जिसमें बटालियन से आये हुए कैडेट भी भाग लिए। इस कार्यकर्म मे ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग इत्यादि प्रोग्राम शामिल हुए। इस कार्यक्रम 25 बिहार बटालियन के कंमंडिंग ऑफिसर कर्नल बिक्रम सेढा, 32 बिहार बटालियन के कंमन्डिंग ऑफिसर कर्नल रामानुज सिंह तथा 7 बिहार बटालियन के कंमन्डिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट एन एल यादव, एल एन डी कॉलेज के कैप्टन राजेश कुमार सिन्हा, सूबेदार मेजर दिनेश कुमार मंडल, सूबेदार रिकता गुरुंग तथा थल सेना कैंप के सिनियर अंडर ऑफ
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं