Skip to main content

Posts

Showing posts from August 15, 2018

रा.उ.म. वि. के प्रधानाध्यापक श्री अरविंद शरण सर का छात्रों के नाम संदेश.... स्वतंत्रता दिवस विशेष

स्वतंत्रता दिवस के 71वीं वर्षगांठ पर मैं समस्त छात्र गण एवं छात्राओं को देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं  मैं सभी छात्र-छात्राओं जो देश का भविष्य है और आने वाले समय में देश की दशा और दिशा दोनों बदलने की क्षमता रखते हैं उन्हें मैं इस 72 स्वतंत्रता दिवस पर कहना चाहता हूं कि वह अपनी ज्ञान, शक्ति, बुद्धि , साहस से असाधारण इंसान बने। एवं राष्ट्र के निमित्त अपना कर्तव्य निभाते रहें।  शिक्षा के प्रति बच्चों में जागरूकता फैलाते हुए ए श्री अरविंद शरण  प्रिंसिपल - राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जनेरवा   हिंदी, बंजरिया, पूर्वी चंपारण,बिहार 845401     स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्कूल परिसर आसपास  सफाई अभियान करते हुए

रा.उ.म. वि. के प्रधानाध्यापक श्री अरविंद शरण सर का छात्रों के नाम संदेश.... स्वतंत्रता दिवस विशेष

स्वतंत्रता दिवस के 71वीं वर्षगांठ पर मैं समस्त छात्र गण एवं छात्राओं को देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं  मैं सभी छात्र-छात्राओं जो देश का भविष्य है और आने वाले समय में देश की दशा और दिशा दोनों बदलने की क्षमता रखते हैं उन्हें मैं इस 72 स्वतंत्रता दिवस पर कहना चाहता हूं कि वह अपनी ज्ञान, शक्ति, बुद्धि , साहस से असाधारण इंसान बने। एवं राष्ट्र के निमित्त अपना कर्तव्य निभाते रहें।  शिक्षा के प्रति बच्चों में जागरूकता फैलाते हुए ए श्री अरविंद शरण  प्रिंसिपल - राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जनेरवा   हिंदी, बंजरिया, पूर्वी चंपारण,बिहार 845401     स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्कूल परिसर आसपास  सफाई अभियान करते हुए

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व एक्टर एवं कवि सुनील कविराज क

चंपारण के लाल  एवं बॉलीवुड के एक्टर सुनील कविराज ने भी स्वतंत्रता दिवस पर अपने मैसेज में कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मैं एक्टर सुनिल कवि राज युवाओं के लिए संदेश देना चाहता हुँ कि अपना लक्ष्य निर्धारित करों और खुद की बनाई जिंदगी जिओ । सफलता को पाने के लिए दुःख,तकलीफ तो झेलना पड़ेगा फिर रुकना क्यूँ अपना रास्ता खुद बनाओ । जब तुम सफलता के मार्ग पर चलोगे तो साथ कोई नहीं होगा इसलिए अकेले चलना सिखों । जब सफल होंगे तो पुरी दुनिया तुम्हारे साथ होगी । लोगों के आलोचनाओं से सीख लो और खुद को सूरज की तरह तपने दो, तभी चमकदार कैरियर होगा । पत्थर की तरह रोना छोडो नहीं तो कंकड बनने में देर नहीं होगा । खुद से प्यार करना सीखों, कील की भाँति सिधे मत रहना नहीं तो लोग दिवाल में ठोक देंगे । तुम्हारे सपने की तुम्हें हौसला देगा इस लिए खुली आँखों से सपने देखो । तुम्हारे सकारात्मक सोच पर निर्भर करता है कि तुम क्या बनोगे । इसलिए जो बनना चाहते हो वैसी सोच रखो । दर्द, तकलीफ, परेशानी, दुःख, भुख,प्यास ,आलोचना ही तुम्हारे दोस्त है तो इन्हें गले लगाओ , सफलता तुम्हारे कदम चुमेगी । ✒Sunil Kavi Razz (Actor B

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व एक्टर एवं कवि सुनील कविराज क

चंपारण के लाल  एवं बॉलीवुड के एक्टर सुनील कविराज ने भी स्वतंत्रता दिवस पर अपने मैसेज में कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मैं एक्टर सुनिल कवि राज युवाओं के लिए संदेश देना चाहता हुँ कि अपना लक्ष्य निर्धारित करों और खुद की बनाई जिंदगी जिओ । सफलता को पाने के लिए दुःख,तकलीफ तो झेलना पड़ेगा फिर रुकना क्यूँ अपना रास्ता खुद बनाओ । जब तुम सफलता के मार्ग पर चलोगे तो साथ कोई नहीं होगा इसलिए अकेले चलना सिखों । जब सफल होंगे तो पुरी दुनिया तुम्हारे साथ होगी । लोगों के आलोचनाओं से सीख लो और खुद को सूरज की तरह तपने दो, तभी चमकदार कैरियर होगा । पत्थर की तरह रोना छोडो नहीं तो कंकड बनने में देर नहीं होगा । खुद से प्यार करना सीखों, कील की भाँति सिधे मत रहना नहीं तो लोग दिवाल में ठोक देंगे । तुम्हारे सपने की तुम्हें हौसला देगा इस लिए खुली आँखों से सपने देखो । तुम्हारे सकारात्मक सोच पर निर्भर करता है कि तुम क्या बनोगे । इसलिए जो बनना चाहते हो वैसी सोच रखो । दर्द, तकलीफ, परेशानी, दुःख, भुख,प्यास ,आलोचना ही तुम्हारे दोस्त है तो इन्हें गले लगाओ , सफलता तुम्हारे कदम चुमेगी । ✒Sunil Kavi Razz (Ac