Skip to main content

Posts

Showing posts with the label governor

बिहार के नए राज्यपाल होंगे फागू चौहान, लालजी टंडन MP भेजे गए

पटना। केंद्र सरकार ने बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन को बदल दिया है. फागू चौहान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है. लालजी टंडन को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बना कर भेजा गया है. केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश केंद्र सरकार ने 6 राज्यों में नये राज्यपालों की नियुक्ति की है. लालजी टंडन को बिहार से हटाकर मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. वहीं फागू चौहान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है. वहीं, मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है। राज्य में पहले राम नाईक राज्यपाल का कार्यभार संभाल रहे थे. केंद्र सरकार ने जगदीप धनकड़ को बंगाल का राज्यपाल बनाया है. वहीं रमेश बैस को त्रिपुरा का गवर्नर बनाया गया है. कौन हैं फागू चौहान फागू चौहान भी लालजी टंडन की तरह उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं. वे मऊ जिले के घोषी विधानसभा क्षेत्र से 6 दफे विधायक रह चुके हैं. उन्होंने अपनी राजनीति की शुरूआत समाजवादियों के साथ की थी. 1985 में वे पहली दफे दलित मजदूर किसान पार्टी से घोषी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गये थे. वे इस विधानसभा क्षेत्र से 6 दफे विधायक रह...