सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोतिहारी ने भारत सरकार के उक्त निर्णय का किया जोरदार स्वागत विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री दीपक मिश्रा ने बताया की जब जम्मू में भारत के तिरंगा का अपमान हो रहा था, तब विद्यार्थी परिषद के 10 हजार कार्यकर्ता सन 1990 ई. में जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर जाकर तिरंगा फहरा कर यह नारा देकर आये की " जहां हुआ तिरंगा का अपमान वही करेगें हम तिरंगा का सम्मान "। और आज जब भारत सरकार इतना बड़ा कदम उठाई है इससे उन सभी काश्मीरी पंडितों के आत्मा के साथ-साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को यह सच्चि श्रधांजली होगी। इस कार्यक्रम में अभाविप के दिव्यांशु मिश्रा, प्रियेश गौतम, उजाला कुमार, कौशर जहागिर, पंकज कुमार, अनुभव तिवारी, राजन सिह, प्रकाश तिवारी, शिवम सावर्ण, गोलु तिवारी, प्रताप झा,अमित विक्रम, ओमकार प्रसाद, जहान्वी शेखर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।