Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ABVP

अभाविप कल्याणपुर द्वारा विभिन्न विद्यालयों में चला गया सदस्यता अभियान...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कल्याणपुर के द्वारा राजकीयकृत उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय पिपरा खेम में सदस्यता अभियान चलाया गया। वही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविका...

छात्रहित-राष्ट्रहित सर्वोपरि संकल्प के साथ LND College Motihari परिसर से अभाविप ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत।

 20 अगस्त से 5 सितम्बर तक जिले के विभिन्न कॉलेज में छात्रों को अपने विचारों से अवगत कराएगी विद्यार्थी परिषद                               मोतिहारी / नकुल कुमार साह मोतिहारी। आज ABVP, मोतिहारी द्वारा लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय परिसर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। जिसका उद्घाटन विद्यार्थी परिषद के बिहार विश्वविद्यालय सदस्यता प्रभारी प्रभात मिश्रा एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रियेश गौतम,जिला संयोजक राजन सिंह, नगर मंत्री दिव्यांसु मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। 20 अगस्त से 5 सितम्बर तक चलने वाले इस अभियान के क्रम में मुंशी सिंह महाविद्यालय, श्री नारायण सिंह कॉलेज, महिला कॉलेज, पंडित उगम पांडेय कॉलेज, महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बिहार विश्वविद्यालय सदस्यता प्रभारी प्रभात मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का सबसे बड़ा संगठन है। यह हमेशा से ही ...

सदस्यता अभियान को लेकर ABVP मोतिहारी ने किया जिला बैठक का आयोजन ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सदस्यता प्रभारी प्रिंस गौतम, नगर मंत्री दिव्यांसु मिश्रा एवं जिला संयोजक राजन सिंह की मौजूदगी में मोतिहारी के स्थानीय आर एस एस कार्यालय में एक दिवसीय जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। उक्त मौके पर जिला सदस्यता प्रभारी प्रियेश गौतम ने कहा कि इस बार अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाना है। जिले भर के सभी प्रखंडों में प्रभारी की घोषणा कर दी गई है। इस बार नगर, विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिग संस्थान, छात्रावास में भी प्रभारी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नगर सदस्यता प्रभारी रिषु राज ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान का उद्घाटन 20 अगस्त को मुंशी सिंह महाविद्यालय से किया जाएगा। इस बार जिला से 25,000 हजार सदस्य बनाना है। अभाविप देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो सिर्फ छात्रहित में कार्य करता है। इस बार सभी नगर टीम बड़ी जोर-शोर से टोली बनाकर अपना योगदान देगी। नगर सह मंत्री अभिषेक आर्यन ने कहा कि सभी प्रखंडों में राष्ट्रहित एवं छात्रहित को लेकर छात्रों के बीच इस व्यापक रूप से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ।इसके लिए सदस्यता प्रभारी की घोषण...

तिरंगा यात्रा निकाल कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया राष्ट्रभक्ति का संदेश

ABVP हरसिद्धि ने 14 अगस्त अखंड भारत दिवस के अवसर पर निकाली तिरंगा यात्रा व भारत माता की शोभा यात्रा। मोतिहारी। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या, पूर्वी चंपारण की हरसिद्धि क्षेत्र में भारत माता शोभायात्रा शाह तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों छात्र संघ आम जनमानस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त मौके पर बिहार प्रदेश सह-संगठन मंत्री अजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य युवा एवं छात्र छात्राओं के बीच अखंड भारत का संदेश पहुंचना है। हम राष्ट्रीय स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करेंगे । तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों के मन में राष्ट्रभक्ति के संचार को तेज करना और दैनिक जीवन में देश के लिए समर्पण की भाव जगाना यह इस यात्रा का उद्देश्य है। आज की पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को अधिक निरूपित करने की जरूरत है। इसी मुख्य उद्देश्य से समय-समय पर तिरंगा यात्रा विद्यार्थी परिषद निकालती है लेकिन कुछ राजनीतिक विरोधियों को ये नहीं पचता।                 ...

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व, ABVP हरसिद्धि की तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न ।

मोतिहारी। इस बैठक में अभाविप हरसिद्धि के कार्यकर्ता करण सिंह ने बताया की अभाविप हरसिद्धि में पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है। जिसमें अभाविप बिहार के प्रान्त सह-संगठन मंत्री अजित उपाध्याय की भी उपस्थिति रहेगी। इससे यहां के छात्रों में काफी उत्साह का माहौल है। कविन्द्र सिंह ने बताया की यह तिरंगा यात्रा कन्छेदवा उच्च विद्यालय से लेकर पूरे हरसिद्धि बजार होते हुए प्रखण्ड गेट पर जा कर समाप्त होगी। वही विश्वजीत गुप्ता ने बताया की 100 फिट के इस भव्य तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिय छात्र जोर-शोर से लगे हुए है। जिसके परिणामतः तिरंगा यात्रा में अधिक छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम की विशेष देख रेख अभाविप मोतिहारी के नगर मंत्री दिव्यांशु मिश्रा और नगर सह मंत्री अभिषेक आर्यन कर रहे है। मौके पे उपस्थित - अरविंद यादव विक्की सिंह, नागराज कुमार , रोहित कुशवाहा, मनीष श्रीवास्तव, विकु गुप्ता, रवि विश्वकर्मा, मंटू सिंह।

सेल्फी विद केंपस अभियान के तहत एलएनडी कॉलेज में नई इकाई गठित की गई

मोतिहारी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोतिहारी के द्वारा सेल्फी विद केंपस अभियान के तहत श्री लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय एवं मुंशी सिंह महाविद्यालय में यूनिट का गठन किया गया। विद्यार्थी परिषद के द्वारा देशव्यापी अभियान 1 से 10 अगस्त तक सेल्फी विद केंपस यूनिट का अभियान चलाया गया, आज समापन हुआ। वहीं छात्रों को संबोधित करते हुये रविकांत पाण्डेय ने बताया  कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्लस टू स्तर के सभी विद्यालयों, आटीआइ कॉलेजों, संबद्धता प्राप्त तथा अंगीभूत महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेजों, इंजीनियरिंग कॉलेजों में इकाई बना कर छात्रों को जोड़ा गया है।   नगर मंत्री दिव्यांशु मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय महाभियान के तहत छात्रों को कक्षाओं में ज्यादा से ज्यादा अध्यापन करने के लिए प्रेरित किया गया है। इसके साथ ही स्वच्छ परिसर स्वस्थ्य परिसर की कल्पना को साकार किया भी इस  यूनिट का उद्देश्य रहेगा। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश्वर मिश्र ने बताया कि इस अभियान में विद्यार्थियों की समस्याओं को चिन्हित करें एवं उसको तय समय के अंदर समस्याओं का निपटारा भी किया जाएगा।...

मुंशी सिंह कॉलेज में ABVP एक परिचय कार्यक्रम के माध्यम से इकाई गठित।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मोतिहारी द्वारा चल रहें राष्ट्रीय अभियान के तहत मुंशी सिंह महाविद्यालय मोतिहारी में  ABVP एक परिचय कार्यक्रम के माध्यम से इकाई गठन किया गया, जिसमें प्रदेश कार्यकारणी सदयस्य अखिलेश मिश्रा, मुकेश कुमार, नगर मंत्री- दिव्यांसु मिश्रा, सह जिला मीडिया प्रभारी-उजाला कुमार एवं अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में नगर मंत्री दिव्यांसु मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को परिषद् की कार्यशैली बताते हुए कई छात्र-छात्राओं को परिषद् से जोड़कर कार्यकर्ताओं कि एक टोली बना इकाई गठन किया। बताया कि सेल्फी विद कैंपस यूनिट कार्यक्रम 1 अगस्त से 10 अगस्त तक चलाया जा रहा था आज अंतिम दिन है जिसमें समस्त विद्यालयों में इकाई का गठन गया किया । उन्होंने कहा कि इस इकाई गठन का मुख्य उद्देश्य है देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय विचारधारा से जोड़ना और छात्रहित में कार्य करना। वहीं सह जिला मीडिया प्रभारी-उजाला कुमार मंत्री ने कहा कि इस साल विद्यार्थी परिषद सभी कॉलेज कैंपस में अपनी इकाई खड़ा करके छात्रों के समस्याओं का निदान करेगी और अपने स्थापना काल से हीं अखिल भारतीय...

Selfie with campus unit: आरपा इन्टरनेशन +2 स्कूल माधोपुर(बृन्दावन) में नई इकाई का गठन।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, चकिया द्वारा आरपा इन्टरनेशन +2 स्कूल माधोपुर(बृन्दावन) परिसर में सेल्फी विद कैंपस यूनिट के तहत नई इकाई गठन की गई। मुंशी सिंह महाविद्यालय छात्रसंघ कॉलेज प्रतिनिधि उजाला कुमार ने कहा कि केंद्र कि योजना के तहत संपूर्ण भारत के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और विद्यालयों में सेल्फी विद कैंपस इकाई कार्यक्रम का आयोजन कर वर्ष भर सक्रिय कार्यकर्ता की कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है और विद्यार्थी परिषद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्र हितों के लिए सदैव तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि यह संगठन देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व कर राष्ट्रहित के मुद्दों पर कार्य करता है और यह अभियान जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में एक अगस्त ही कार्यक्रम चल रहा हैं आज अंतिम दिन हैं इसका उद्देश्य कैंपस में राष्ट्रवाद का अलख जगाना। और अभाविप की ओर से पिछले वर्ष सेल्फी विद कैंपस अभियान की शुरुआत की गई थी। इसका उद्देश्य देश के सभी कॉलेजों व प्लस टू स्कूलों में छात्रों को राष्ट्रवाद से जोड़ने के साथ कैंपस मे उनकी नियमित उपस्थिति के प्रति प्रेरित करना था। सह-नगर मंत्री चकिया,...

महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में ABVP एक परिचय कार्यक्रम के माध्यम से इकाई गठन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चल रहें राष्ट्रीय अभियान के तहत महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में  ABVP एक परिचय कार्यक्रम के माध्यम से इकाई गठन किया गया जिसमें बिहार प्रदेश सह-संगठन मंत्री अजीत कुमार उपाध्याय , केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रांत संयोजक ऋषभ देव शुक्ला , चम्पारण विभाग संगठन मंत्री दीपक मिश्रा एवं नगर मंत्री-दिव्यांसु मिश्रा अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश सह-संगठन मंत्री अजीत कुमार उपाध्याय जी ने छात्र-छात्राओं को परिषद् की कार्यशैली बताते हुए कई छात्र-छात्राओं को परिषद् से जोड़कर कार्यकर्ताओं कि एक टोली बना इकाई गठन किया। बतादें कि सेल्फी विद कैंपस यूनिट कार्यक्रम 1 अगस्त से 10 अगस्त तक चलाया जा रहा है जिसमें समस्त विद्यालयों में इकाई का गठन किया जायेगा। कहा कि इस इकाई गठन का मुख्य उद्देश्य है देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय विचारधारा से जोड़ना और छात्रहित में कार्य करना। केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रान्त संयोजक ऋषभ देव शुक्ला जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह आज लगभग सभी...

सेल्फी विद कैंपस यूनिट राष्ट्रव्यापी महाअभियान के तहत अभियंत्रण महाविद्यालय मोतिहारी में नई इकाई

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मोतिहारी के द्वारा सेल्फी विद कैंपस यूनिट राष्ट्रव्यापी महाअभियान के तहत अभियंत्रण महाविद्यालय मोतिहारी  में इकाई गठन की गई। TSV प्रमुख दुर्गेश रंजन ने बताया की अभाविप द्वारा राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रचार- प्रसार के लिए पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है। इस राष्ट्रव्यापी अभियान में देश के विभिन्न महाविद्यालय, प्लस टू विद्यालय, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अभियान के माध्यम से संपर्क कर छात्रों से संवाद के उपरांत इकाई का गठन किया गया। TSV प्रमुख दीपक कुमार ने बताया की विद्यालयों में पहुंचकर विद्यालय स्टाफ के साथ मिलकर छात्र-छात्राओं को शिक्षा एवं राष्ट्र भक्ति के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही अभाविप की गतिविधियों एवं छात्र हितेषी उद्देश्य की   जानकारी दी गई, जिसमें प्रत्येक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की एक 20 सदस्यीय टीम का गठन भी किया गया है। वहीं अभाविप के बैनर तले सेल्फी लेकर सभी को देश हित एवं शिक्षा के प्रति सजग करने के लिए उत्साह वर्धन किया गया है।   मुंशी सिंह महाविद्यालय के छात्रसंघ कॉलेज प्रतिनिधि उजाला...

काश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर ABVP मोतिहारी ने शहर में निकाली बाइक रैली

सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोतिहारी ने भारत सरकार के उक्त निर्णय का किया जोरदार स्वागत विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री दीपक मिश्रा ने बताया की जब जम्मू में भारत के तिरंगा का अपमान हो रहा था, तब विद्यार्थी परिषद के 10 हजार कार्यकर्ता सन 1990 ई. में जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर जाकर तिरंगा फहरा कर यह नारा देकर आये की " जहां हुआ तिरंगा का अपमान वही करेगें हम तिरंगा का सम्मान "। और आज जब भारत सरकार इतना बड़ा कदम उठाई है  इससे उन सभी काश्मीरी पंडितों के आत्मा के साथ-साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को यह सच्चि श्रधांजली होगी। इस कार्यक्रम में अभाविप के दिव्यांशु मिश्रा, प्रियेश गौतम, उजाला कुमार, कौशर जहागिर, पंकज कुमार, अनुभव तिवारी, राजन सिह, प्रकाश तिवारी, शिवम सावर्ण, गोलु तिवारी, प्रताप झा,अमित विक्रम, ओमकार प्रसाद, जहान्वी शेखर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।