Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Selfie with Campus Unit Abhiyan

Selfie with campus unit: आरपा इन्टरनेशन +2 स्कूल माधोपुर(बृन्दावन) में नई इकाई का गठन।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, चकिया द्वारा आरपा इन्टरनेशन +2 स्कूल माधोपुर(बृन्दावन) परिसर में सेल्फी विद कैंपस यूनिट के तहत नई इकाई गठन की गई। मुंशी सिंह महाविद्यालय छात्रसंघ कॉलेज प्रतिनिधि उजाला कुमार ने कहा कि केंद्र कि योजना के तहत संपूर्ण भारत के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और विद्यालयों में सेल्फी विद कैंपस इकाई कार्यक्रम का आयोजन कर वर्ष भर सक्रिय कार्यकर्ता की कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है और विद्यार्थी परिषद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्र हितों के लिए सदैव तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि यह संगठन देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व कर राष्ट्रहित के मुद्दों पर कार्य करता है और यह अभियान जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में एक अगस्त ही कार्यक्रम चल रहा हैं आज अंतिम दिन हैं इसका उद्देश्य कैंपस में राष्ट्रवाद का अलख जगाना। और अभाविप की ओर से पिछले वर्ष सेल्फी विद कैंपस अभियान की शुरुआत की गई थी। इसका उद्देश्य देश के सभी कॉलेजों व प्लस टू स्कूलों में छात्रों को राष्ट्रवाद से जोड़ने के साथ कैंपस मे उनकी नियमित उपस्थिति के प्रति प्रेरित करना था। सह-नगर मंत्री चकिया,...

राष्ट्रवाद का अलख जगाने के उद्देश्य से एबीवीपी ने शुरू किया सेल्फी विद केंपस यूनिट अभियान, प्रत्येक कैंपस में बनाएगी अपनी यूनिट

  मोतिहारी। हिंदुस्तान की प्रत्येक कैंपस में अपनी यूनिक बनाकर  शैक्षणिक व्यवस्था में  राष्ट्रवाद का अलख जगाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मोतिहारी के द्वारा सेल्फी विद कैंपस यूनिट अभियान की शुरुआत। श्री नारायण सिंह महाविद्यालय मोतिहारी से की गई ।                                                 उक्त मौके पर नगर मंत्री दिव्यांसु मिश्रा ने कहा कि यह अभियान पूरे भारत में  शुरू किया गया है जो 1 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक चलाया जाएगा इस कार्यक्रम के उद्देश्यों की ओर इशारा करते हुए नगर मंत्री ने कहां की शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रवाद का अलख जगाने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पूरे जिले के महाविद्यालय, 10+2 विद्यालय, ITI तकनिक शैक्षणिक संस्थान आदि कैंपस में अभाविप की एक इका...