Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अटल बिहारी वाजपेयी

गरीबों के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर नजर आ रही हैं उसके प्रणेता अटल जी थे : मंत्री

कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन ,पूर्वी चंपारण द्वारा भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि 16 अगस्त को काव्यांजलि का आयोजन किया गया। राजेन्द्र नगर भवन,मोतिहारी में 03 बजे अपराह्न से आयोजित काव्यांजलि में बिहार और बिहार से बाहर के रचनाकारों ने कविताओं के माध्यम से वाजपेयी जी को काव्यांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री,कला,संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार प्रमोद कुमार द्वारा किया गया। मंत्री श्री कुमार ने उद्घाटन भाषण में कहा कि आज आज गरीबों के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर नजर आ रही हैं उसके प्रणेता अटल जी थे।तेज गति से विकास के पथ पर बढ़ते भारत का सपना अटल जी ने देखा और उसकी बुनियाद रखी जिसे आज की केंद्र सरकार आगे बढ़ा रही है।धारा 370 को समाप्त कर के एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को केंद्र सरकार ने साकार किया है।     कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय कवि योगेंद नाथ शर्मा एवं संचालन डॉ०अरुण कुमार मिश्र ने किया।कार्यक्रम में लखनऊ से व्यंजना शुक्ला और सृजन शौर्य,सहरसा से अनिल कुमार सिंह,मुजफ्फरपुर से बिहार प्रार्थना गीत के रचयिता एम०आर०चिश्त

केंद्रीय मंत्री ने किया स्व. अटल बिहारी की मूर्ति का शिलान्यास

मोतिहारी। आज नगर परिषद,मोतिहारी द्वारा निर्माणाधीन अटल वेंडर जोन में भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर मोतिहारी सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह द्वारा अटल जी की मूर्ति का शिलान्यास किया गया। उक्त अवसर पर मंत्री,कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उक्त अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा अखिलेश सिंह,जिलाध्यक्ष भाजपा राजेन्द्र गुप्ता,जिला प्रवक्ता भाजपा प्रकाश अस्थाना,जिला उपाध्यक्ष बसंत मिश्र,सह प्रवक्ता संजीव सिंह,उपमुख्य पार्षद नगर परिषद रविभूषण श्रीवास्तव, मुख्य पार्षद पति भोला गुप्ता,जिला महामंत्री द्वय डॉ०लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह,जिला संयोजक बुद्धिजीवी मोर्चा विनय वर्मा,जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मोहिब्बुल हक, पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अब्दुल कलाम, जिला मीडिया प्रमुख भाजपा गुलरेज शहजाद, जिला संयोजक आईटी सेल पंकज सिन्हा,जिला मंत्री विनोद कुशवाहा,नगर पार्षद विजय जायसवाल,अभय सिंह,पार्षद प्रतिनिधि मदन मोहन मिश

अटल जी का निधन एक अपूर्णीय क्षति

देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया। यह निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है इस क्षति में हम लोग अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए पूरे भारतवासियों को शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। हम वाजपेयी के प्रेरणाप्रद क्रियाकलापो, उनकी रचनाएं भारत के प्रति उनकी देन के प्रति आभारी हैं। जिन्होंने पोखरण परीक्षण आदि अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाकर इस देश को उन्नति के शिखर पर पहुंचाने का काम किया था। वाजपेयी के संबंध में दो चार पंक्तियां यह कह सकता हूँ.....                     तू अटल, तू अजर।             न रुका कभी, ना थका कभी।।              बस चलता रहा, चलता रहा।         फक्र है तेरे गीत पर, देश के लिए तेरे प्रीत पर।             अब देश है अटल, अब देश है अजर।।                     इस विषम परिस्थिति में जब हमारे देश के महान व्यक्तित्व का निधन हो गया है । हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं उनके शुभचिंतकों के लिए यह शांति बनाए रखने का समय है। उनके अपने लोगों के लिए धैर्य एवं शांति की अपील है। हम उनकी प्रेरणाप्रद कदमों पर चलेंगे। उनके द्वारा उठाए गए कदम जो भारत के लिए, भारत के विकास के लिए, उन्नति का

अटल जी का निधन एक अपूर्णीय क्षति

देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया। यह निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है इस क्षति में हम लोग अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए पूरे भारतवासियों को शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। हम वाजपेयी के प्रेरणाप्रद क्रियाकलापो, उनकी रचनाएं भारत के प्रति उनकी देन के प्रति आभारी हैं। जिन्होंने पोखरण परीक्षण आदि अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाकर इस देश को उन्नति के शिखर पर पहुंचाने का काम किया था। वाजपेयी के संबंध में दो चार पंक्तियां यह कह सकता हूँ.....                     तू अटल, तू अजर।             न रुका कभी, ना थका कभी।।              बस चलता रहा, चलता रहा।         फक्र है तेरे गीत पर, देश के लिए तेरे प्रीत पर।             अब देश है अटल, अब देश है अजर।।                     इस विषम परिस्थिति में जब हमारे देश के महान व्यक्तित्व का निधन हो गया है । हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं उनके शुभचिंतकों के लिए यह शांति बनाए रखने का समय है। उनके अपने लोगों के लिए धैर्य एवं शांति की अपील है। हम उनकी प्रेरणाप्रद कदमों पर चलेंगे। उनके द्वारा उठाए गए कदम जो भारत के लिए, भारत के विकास के लिए, उन

अटल बिहारीवाजपेयी अमर रहे ...Er. Lokesh Kumar

अटल बिहारी वाजपेयी  के देहांत की खबर सुनते ही  न्यू चाँदमारी मोतिहारी   के  Nucleus Physics Coaching के संस्थापक व संचालक Er. Lokesh Kumar   बहुत ही भावुक हो गए। वEr.  Lokesh  कहते हैं कि अटल बिहारी वाजपेई अब हमारे बीच नहीं रहे जिससे मैं काफी सुना सुना सा महसूस कर रहा हूं उनके निधन की खबर जैसे ही मुझे मिला उस समय मैं छात्रों को पढ़ा रहा था खबर सुनते ही एकदम सा संसा होकर रह गया समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं क्योंकि वह ऐसे व्यक्तित्व थे जिनके जीवन से हमें काफी प्रेरणा मिलती है उन्होंने विज्ञान को काफी बढ़ावा दिया इतना ही नहीं उन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण कराकर भारत को विश्व के चुनिंदा शक्तिशाली देशों के समकक्ष खड़ा कर दिया। वह भले ही आज हम लोगों के बीच नहीं हैं लेकिन उनका व्यक्तित्व हमेशा अमर रहेगा चाहे वे सत्ता में रहे या विपक्ष में उनका जीवन सदैव प्रेरणादायक रहा वह सदा हमारे दिलों में अमर रहेंगे भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। तो इस प्रकार आपने देखा कि किस तरह से शिक्षक इंजीनियर लोकेश कुमार अटल बिहारी बाजपेई की देहांत की खबर सुनकर भावुक हो गए क्योंकि वह अटल बिहारी वाजपेयी से भावनात्मक

अटल बिहारीवाजपेयी अमर रहे ...Er. Lokesh Kumar

अटल बिहारी वाजपेयी  के देहांत की खबर सुनते ही  न्यू चाँदमारी मोतिहारी   के  Nucleus Physics Coaching के संस्थापक व संचालक Er. Lokesh Kumar   बहुत ही भावुक हो गए। वEr.  Lokesh  कहते हैं कि अटल बिहारी वाजपेई अब हमारे बीच नहीं रहे जिससे मैं काफी सुना सुना सा महसूस कर रहा हूं उनके निधन की खबर जैसे ही मुझे मिला उस समय मैं छात्रों को पढ़ा रहा था खबर सुनते ही एकदम सा संसा होकर रह गया समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं क्योंकि वह ऐसे व्यक्तित्व थे जिनके जीवन से हमें काफी प्रेरणा मिलती है उन्होंने विज्ञान को काफी बढ़ावा दिया इतना ही नहीं उन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण कराकर भारत को विश्व के चुनिंदा शक्तिशाली देशों के समकक्ष खड़ा कर दिया। वह भले ही आज हम लोगों के बीच नहीं हैं लेकिन उनका व्यक्तित्व हमेशा अमर रहेगा चाहे वे सत्ता में रहे या विपक्ष में उनका जीवन सदैव प्रेरणादायक रहा वह सदा हमारे दिलों में अमर रहेंगे भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। तो इस प्रकार आपने देखा कि किस तरह से शिक्षक इंजीनियर लोकेश कुमार अटल बिहारी बाजपेई की देहांत की खबर सुनकर भावुक हो गए क्योंकि वह अटल बिहारी वाजपेयी स