Skip to main content

Posts

Showing posts from September 20, 2023

बीरगंज में होगा मोतिहारी-बीरगंज व्यावसायिक मैत्री बैठक. तराई क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधि बढ़ाने पर होगा जोर

 www.ntcnewsmedia.com पूर्वी चम्पारण। मोतिहारी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स अपने रजत जयंती वर्ष के अवसर पर इस वर्ष एक अंतरराष्ट्रीय बैठक का आयोजन आगामी 24 सितंबर 2023, रोज रविवार को बीरगंज में करने जा रही है। इस बैठक को बीरगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज होस्ट कर रही है। यह दोनों चैंबर की प्रथम संयुक्त बैठक है और इस तरह का एक नया पहल मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रारंभ की है।  ध्यातव्य हो कि पिछले वर्ष भी मोतिहारी चैंबर ने मध्य बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ एक क्षेत्रीय बैठक गया शहर में आयोजित की थी। यह मोतिहारी-बीरगंज व्यावसायिक मैत्री बैठक का मुख्य उद्देश्य चंपारण जिले और नेपाल के तराई क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों को समझना और इसमें सहयोगात्मक भावना बढ़ाना है।  मोतिहारी चैंबर का एक 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस बैठक में शामिल हो रहा है।साथ हीं बीरगंज चैंबर की संपूर्ण कार्यकारिणी इस बैठक में शामिल रहेगी। मोतिहारी चैंबर चाहती है कि इस क्षेत्र में व्यावसायिक भावना का विस्तार हो। साथ ही क्षेत्रीय व्यवसाय को बढ़ावा मिल सके। इस बैठक की तैयारी के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई

गणेश पूजन:: चंद्रयान-गगनयान की देखनी हो झांकी तो यहां चले आईए

रिपोर्ट:: नकुल कुमार पूर्वी चम्पारण। पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार गणेश पूजा 19 सितंबर से 28 सितंबर तक मनाया जाएगा. पिछले कई वर्षों से उत्साही युवाओं द्वारा बड़े भव्य तरीके से इसका आयोजन किया जाता है इस बार मोतिहारी में द्वारा देवी चौक स्थित मंदिर में गणेश पूजा का मुख्य आयोजन किया जाता है. जिसमें भारत के चन्द्रयान एवं गगनयान की झांकी दिखाई जाएगी. चन्द्रयान गगनयान रहेगा विशेष आकर्षण का केंद्र श्री गौरी गणपति पूजा समिति के उपाध्यक्ष ने NTC NEWS MEDIA  से खास बातचीत में बताया कि इस बार पूरे विश्व में पहली बार सभी देशों में भारत के कदम चंद्रमा पर पड़े हैं इसको लेकर  चन्द्रयान-गगनयान की एक झांकी दिखाई जाएगी जो की विशेष आकर्षण का केंद्र  में रहेगा.  101 किलोग्राम लड्डू का भोग वहीं दूसरी ओर प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी गणेशनाथ को 101 किलो मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाया जाएगा. जिसके लिए समिति की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है. कोलकाता के कारीगर बना रहें हैं विशेष मंडप वहीं द्वारा देवी स्थान पर जहां तक मंडप का सवाल