⚡⚡NTC CLUB MEDIA/GORAKHPUR ⚡⚡ गोरखपुर के प्रख्यात समाजसेवी एवं स्माइल रोटी बैंक के फाउंडर आजाद पांडे ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए अपने Facebook पोस्ट पर अपने विषय में एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने अपने परिवार का स्टेटस अपने एक्सीडेंट की बातें उसके बाद जीवन बदलने की बातें एवं अपना जीवन समाज के निचले तबके के बच्चों के विकास के निमित्त समर्पित करने भीख मांगने की प्रथा पर अंकुश लगाने बच्चों में बढ़ रही नशाखोरी आदि को रोकने एवं शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के निमित्त स्माइल रोटी बैंक की स्थापना एवं उद्देश्य आदि विस्तार से लि खी है । अब हम आपको बताते हैं की घटना क्या है .... आजाद पांडे अपनी पोस्ट में लिखते हैं कि किसी पत्रकार ने 2 चार मिनट के एक वीडियो के माध्यम से स्माइल रोटी बैंक को नकारात्मक रूप से प्रचारित-प्रसारित किया एवं आजाद पांडे की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है आइए सबसे पहले पढ़ते हैं कि आजाद पांडे ने अपने Facebook वाल पर क्या लिखा हैं......? 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं