मोतिहारी। सदस्यता अभियान एवं 2020 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज रविन्द्र नाथ मुखर्जी आयुर्वेद कॉलेज में मोतिहारी विधानसभा के कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ने की। सर्व प्रथम कार्यशाला में केंद्र में एनडीए की नई सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री की पहली मन की बात को सुना गया। उसके बाद भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। मंत्री,कला-संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने कहा कि सदस्यता महापर्व को लेकर हमने एक लक्ष्य निर्धारित किया है। लोकसभा चुनाव में मोतिहारी विधानसभा ने 57 हजार के भारी लीड दिया है। इस लिए हमने न्यूनतम 60 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।श्री कुमार ने कहा कि भाजपा का देश व्यापी सदस्यता अभियान 06 जुलाई से 11अगस्त तक निर्धारित है। कम से कम 25 नये सदस्य बनाने वाले सदस्य ही पार्टी में किसी पद पर जाने के पात्र होंगे।भाजपा के कार्यकर्ताओं के अंदर वह क्षमता है कि वह किसी भी बड़े लक्ष्य को साध सकते हैं।
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं