Skip to main content

Posts

Showing posts from May 10, 2018

करोड़पति सुशील कुमार ने की लोगों से अपील...

मोतिहारी में चंपा वृक्षारोपण का अभियान युद्धस्तर पर चला रहे करोड़पति सुशील कुमार लगातार प्रसिद्धि पाते जा रहे हैं किंतु इन सबके बीच उन्होंने इस कार्यक्रम की समीक्षा की है एवं अपने Facebook पोस्ट के माध्यम से लिखा है कि... मित्रों , कोई भी काम धीरे धीरे लेकिन लगातार होता है तो वो ज्यादा स्थाई होता है । चम्पा से चम्पारण कार्यक्रम जब शुरू किया गया तो यही उद्देष्य था कि हम सभी चम्पारण वासी चम्पा के महत्व को समझे और अपने दरवाजे पर चम्पा का पौधा लगवाएं और इस पौधे से प्रेम करें क्योंकि इस पौधे ने हमारे इतने बड़े और प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर जिले को अपना नाम दिया है । जब शुरू किया गया था तो मुझे नही लग रहा था कि ये इतनी जल्दी इतना बड़ा रूप ले लेगा । लेकिन काफी खुशी की बात है हम अपने उद्देश्य में सफल हो गए । मित्रों मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूँ कि जब भी आप चम्पा का पौधा लेने जायें नर्सरी वाले भाई से इसको कैसे लगाया जाए, कहाँ  लगाया जाये ,इसमें कितना पानी डाल जाये आदि बातें जरूर पूछ लें क्योंकि सिर्फ पौधा ही नही लगे वो बड़ा भी हो फूल भी खिलें भी । इन दिनों चम्पा का पौधा आते ही तुरत खत्म हो जा र