समस्तीपुर। पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए चलाये जा रहे "सेल्फी विथ ट्री" अभियान से प्रेरित होकर समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड के नाजिरपुर निवासी श्री सुरेश सिंह अपने बेटी के शादी से पहले फलदान कार्यक्रम में अपने होने वाले दमाद बेगूसराय जिला के मंसूरचक प्रखंड के कस्टोली निवासी कुमार अमरेश को 5 प्रकार का फल भेंट करने के साथ-साथ पांच विभिन्न प्रकार के 51 फलदार पौधा भेंट किया। श्री सिंह नें बताया कि अभी तक हमारे हिन्दू संस्कृति में बेटी के शादी से पूर्व फलदान कार्यक्रम में होने वाले दमाद का पांच प्रकार का फल देने की परम्परा रही है।वो फल हमारी बेटी को नसीब नहीं हो पाता है।इसलिए पांच प्रकार का फल देने के साथ-साथ 51 फलदार पौधा दिया है,जिससे आने वाले 5 साल में उस पेड़ से फल फलेगा तो हमारी बेटी,दमाद और नाती-नतिनी भी एक साथ बैठकर फल खायेंगे और इससे हमारा पर्यावरण संरक्षण भी होगा। पौधा पाकर अभिभूत दूल्हा आयुष्मान कुमार अमरेश अतिथियों और ग्रामवासियों के साथ-साथ पूर्व से तैयार खेतों में जाकर पौधरोपण किया।पौधरोपण से पूर्व "सेल्फी विथ ट्री" मुहीम के संस्थापक
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं