पटना 11 अगस्त । डासिंग इंस्टीच्यूट डांस पिरेशन अकादमी की ओर से राजधानी पटना में आयोजित सावन मिलन कार्यक्रम में मिसेज पुष्पा सावन क्वीन बनायी गयी हैं। राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित डांस पिरेशन अकादमी में सावन मिलन कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम “ग्रो ग्रीन” रखी गयी थी। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती तनु प्रकाश और श्री संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया था। जज के तौर जानी मानी नृत्यांगना और अभिनेत्री निहारिका कृष्णा अखौरी मौजूद थी जिन्होने प्रतिभागियों की प्रतिभा को परखा और विजेताओं को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में रैंप शो , म्यूजिकल चेयर , सवाल-जवाब और गेम्स रखे गये थे। इस कार्यक्रम में इंस्टीच्यूट की 30 महिलाओं और बच्चों ने शिरकत की। मिसेज पुष्पा सावन क्वीन बनायी गयीं जबकि सेकेंड रनर अप का ताज मिसेज गुंजा श्री और तीसरे नंबर पर श्रीमती बबीता सिन्हा रहीं। बेस्ट कास्टयूम का पुरस्कार मिसेज सिंधू , बेस्ट एक्टिव पर्सन श्रीमती प्रीति , म्यूजिकल चेयर राउंड की विजेता श्रीमती नीलिमा प्रकाश बनायी गयीं। बेस्ट र...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं