मेरा प्रेम-पत्र कोई, मेरे ससुर जी तक पहुंचा देना। दिल में है हजारों गम , उनमें से एक समझा देना। घबराने की बात नहीं, और इंतजार कर लेना। अपनी पुत्री कहा हाथ, मेरे हाथ में ही देना। मैंने प्रेम पत्र नहीं लिखा है, अंत: मन का संगीत सुनाता हूं। आपकी पुत्री से निभाने को, मैं यह मैसेज आप तक पहुंचाता हूं।