दिनांक 15-09-2019 दिन रविवार को अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज (भारत){रजि.}के तत्वाधान में "युवा कुशवाहा रोजगार संवाद" कार्यक्रम का आयोजन पटना के पुनाईचक में किया गया । इस कार्यक्रम के उद्धघाटनकर्ता रामेश्वर कुमार महतो सदस्य बिहार विधान परिषद ,मुख्य अतिथि सी.पी. सिन्हा सदस्य बिहार विधान परिषद तथा मुख्य वक्ता नागमणि कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कुशवाह समाज (भारत){रजि.} थे। इस कार्यक्रम के उद्धघाटनकर्ता रामेश्वर कुमार महतो ने कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। बिहार में ही रोजगार के लिए सरकार के द्वारा सुविधा प्रदान की जा रही है। मुख्य अतिथि सी.पी. सिन्हा ने कहा कि युवाओं को आधुनिक तकनीक का उपयोग कर स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। मुख्य वक्ता नागमणि कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को रोजगार के प्रति आगे बढ़ना चाहिए उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के प्रति जागृति लाना एवं छोटे मध्यम तथा बड़े उद्योग लगवाना ही एकमात्र मकसद है । राष्ट्रीय सचिव श्री प्रीतम कुमार ने बताया कि शिक्ष
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं