Skip to main content

Posts

Showing posts with the label job fair

एकदिवसीय जाॅब कैंप सह करियर मार्गदर्शन कैंप होगा आयोजित

मोतिहारी। जिला नियोजनालय, पूर्वी चम्पारण, जिला नियोजनालय के कैंपस में दिनांक - 20.06.2025 को प्रातः 11:00 बजे एक दिवसीय जॉब कैंप सह  कैरियर मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है.  इस जॉब कैम्प में CIEL HR SERVICES LIMITED द्वारा भाग लिया जाएगा और अभ्यर्थियों का चयन मशीन ऑपरेटर/हेल्पर पद के लिए किया जाएगा.  विभिन्न पदों के लिए योग्यता 10 वीं, 12वीं, आई टी आई,एवं डिप्लोमा पास आवश्यक है, उम्र पुरुष 18-35 वर्ष निर्धारित है. जॉब का कार्यस्थल दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु एवं हरियाणा में होगा और मानदेय 16000 से 22000 CTC निर्धारित किया गया है. साथ ही साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी जैसे आवास, इनसेंटिव,पीएफ,मेडिकल, बोनस, ग्रैजुएटी. इस जॉब कैंप मे कुल - 150 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। अभ्यर्थी अपने रिज्यूम बॉयोडाटा, मूल प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो के साथ जिला नियोजनालय के  कैंपस में रोजगार कैम्प में प्रातः 11:00 उपस्थित हो सकते हैं।