Skip to main content

Posts

Showing posts from January 3, 2026

रविवार को मोतिहारी की इन इलाकों की बिजली रहेगी गुल

यदि आपकी जिंदगी बिजली से चक्का चंद रहती है तो यह न्यूज़ आपके लिए है विद्युत विभाग के एसडीओ के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार 132/33केवी मोतिहारी ग्रिड में आवश्यक शीतकालीन संपोषण कार्य हेतु दिनांक 04.01.26 को सुबह 9:30 बजे से दोपहर दो (2PM) बजे तक सभी 33 KV लाइनों से विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी. इस शीतकालीन संपोषण कार्य से प्रभावित होने वाले क्षेत्र : - इस कार्य से प्रभावित क्षेत्रों में सर्किट हाउस, कलेक्ट्रेट, कोर्ट कैंपस, पुलिस लाइन, केंद्रीय कारा, जज कॉलोनी, पॉलीटेक्निक, बलुआ चौक, राजा बाजार, रघुनाथपुर, बालगंगा, कचहरी चौक, सदर अस्पताल, रेड क्रॉस, श्रीकृष्ण नगर, अगरवा, बेलबनवा, टाऊन थाना, चरखा पार्क, पटेल चौक, BSNL, बापुधाम रेलवे स्टेशन, चांदमारी, आजाद नगर, अंबिका नगर, MS college, मीना बाजार, छतौनी, जानपुल, मिशन चौक, पानी टंकी मेन रोड के साथ साथ तुरकौलिया प्रखंड, बंजरिया प्रखंड, कोटवा प्रखंड, पिपराकोठी प्रखंड और मोतिहारी प्रखंड