भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 स्वच्छता के 50 घंटे कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया। पिछले कई दिनों से लगातार 50 घंटे तक चलने वाले इस समर इंटर्नशिप में एम एस कॉलेज के एन एस एस वोलंटीयर द्वारा बंजरिया थाना के चौलाहाँ गाँव के लोगों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण संरक्षण, प्लास्टिक प्रयोग को रोककर कपड़े का झोला इस्तेमाल करने के विषय में जागरूक किया गया।
एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रवि पांडे के निर्देशन में एन एस एस टीम का नेतृत्व कर रही सुषमा कुमारी द्वारा गाँव के राजकीय मध्य विद्यालय, चैलांहा में पौधारोपण किया गया। साथ ही चैलांहा गाँव के मांझी टोला में महिलाओं और बच्चों के बीच कपड़े का वितरण किया गया। बाजर पर उपस्थित कुछ युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए एन एस एस सदस्य द्वारा कपड़े का झोला भी बांटा गया। इस अभियान में एहतेशाम, रिशु, फैजान, खूशबू, रिचा, अंकिता और प्रतिज्ञा ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 में एमएस कॉलेज से एनएसएस के मिशन सैनिटेशन टीम द्वारा शहर के आसपास के गांवों में भ्रमण करके प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग एवं उसके रिसाइकल को समझाने का प्रयास किया गया।
मुंशी सिंह कॉलेज की एनएसएस टीम द्वारा स्थानीय मध्य विद्यालय के बच्चों को इससे संबंधित जानकारियां दी गई एवं प्लास्टिक के बोरे से दो डस्टबिन एक सूखे कचरे के लिए एवं एक गीले कचरे के लिए बनाने की विधियां बताई गई।
इसके साथ ही साथ वेस्ट वेस्ट प्लास्टिक की बोतलों आदि को अपने दैनिक जीवन में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है घर के सजावट में उनका उपयोग कैसे किया जा सकता है की विधियां बताई गई इसके साथ ही साथ कंपोस्ट खाद बनाकर उसका उपयोग करना भी सिखलाया गया
एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा विद्यालय की दीवार पर स्वच्छता के जागरूक को लेकर बच्चों के साथ मिलकर पेंटिंग किया गया साथ ही साथ गांव में वृक्षारोपण, ब्लीचिंग पाउडर की छिटाई का भी काम किया गया।
मिशन सैनिटेशन के तहत एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा पूरे गांव की कचरे को एक ट्रैक्टर में जमा कर उन्हे एक जगह पर रखा गया तथा स्थानीय मुखिया से बात कर हर वार्ड में 2 डस्टबिन की मांग की गई।
एक और टीम का नेतृत्व कर रहे *रहमान* ने छोटे छोटे बच्चों के बीच पेंसिल, कलम और बिस्कुट बांटे।वही दूसरी टीम का नेतृत्व कर रही आरती द्वारा ग्रामीण वासियों के मध्य कूडे कचरे का सही ढंग से प्रबंधन के बारे में बताया गया।जबकि सिमरन ने विधालय के बच्चों के बीच जाकर अपने गाँव, शहर, नगर और राष्ट्र को स्वच्छ बनाने की अपील की। एन एस एस की छात्रा श्रुति ने पौधारोपण कर इसके महत्व को समझाया।
आज कार्यक्रम संपन्न होने के बाद एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रवि पांडे ने बताया कि समाज को सही दिशा देने और राष्ट्र निर्माण के लिए आगे भी एन एस एस के तरफ़ से ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे।
Comments