Skip to main content

Posts

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में डीएसपी ने बच्चों को दिये पढ़ाई के टिप्स।

NTC NEWS MEDIA/ पकड़ीदयाल नक्सल प्रभावित क्षेत्र में डीएसपी ने बच्चों को दिये पढ़ाई के टिप्स। पकड़ी दयाल शेखपुरवा रोड स्तिथ "कुमार विजन क्लासेज"  मे  बच्चों को पढ़ाई का टिप्स देते डीएसपी। छात्रों को सफलता हासिल करने को लेकर 10 से 12 घंटा पढ़ाई करना चाहिये। बच्चों को पढ़ाई के साथ नैतिकता,अनुशासनात्मक एवं संस्कारित ढंग से अध्ययन करना चाहिए। बच्चों को सुबह उठकर माता पिता का पैर छूने के बाद ही पढ़ाई में लगना चाहिए।                         उक्त बातें पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश  कुमार पाण्डेय ने पकड़ीदयाल शेखपुरवा रोड स्तिथ " कुमार विजन क्लासेज"   के प्रांगण में सैकड़ो छात्रों को पढ़ाई में सफलता का मंत्र देते हुये कहा।       लक्ष्य निर्धारित कर करे पढ़ाई ,मिलेगा सफलता                                                डीएसपी श्री पाण्डेय ने  नक्सल प्रभावित अनुमंडल क्षेत्र  में  शिक्षा के क्षेत्र  में बच्चों को बेहतर करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को कुमार विजन क्लासेज के प्रांगण में सुबह 7 बजे पहुँच बच्चों को दो घंटे पढ़ाई का टिप्स देते हुए कहा कि आप जितने ऊपर के क्लासेज मे

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में डीएसपी ने बच्चों को दिये पढ़ाई के टिप्स।

NTC NEWS MEDIA/ पकड़ीदयाल नक्सल प्रभावित क्षेत्र में डीएसपी ने बच्चों को दिये पढ़ाई के टिप्स। पकड़ी दयाल शेखपुरवा रोड स्तिथ "कुमार विजन क्लासेज"  मे  बच्चों को पढ़ाई का टिप्स देते डीएसपी। छात्रों को सफलता हासिल करने को लेकर 10 से 12 घंटा पढ़ाई करना चाहिये। बच्चों को पढ़ाई के साथ नैतिकता,अनुशासनात्मक एवं संस्कारित ढंग से अध्ययन करना चाहिए। बच्चों को सुबह उठकर माता पिता का पैर छूने के बाद ही पढ़ाई में लगना चाहिए।                         उक्त बातें पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश  कुमार पाण्डेय ने पकड़ीदयाल शेखपुरवा रोड स्तिथ " कुमार विजन क्लासेज"   के प्रांगण में सैकड़ो छात्रों को पढ़ाई में सफलता का मंत्र देते हुये कहा।       लक्ष्य निर्धारित कर करे पढ़ाई ,मिलेगा सफलता                                                डीएसपी श्री पाण्डेय ने  नक्सल प्रभावित अनुमंडल क्षेत्र  में  शिक्षा के क्षेत्र  में बच्चों को बेहतर करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को कुमार विजन क्लासेज के प्रांगण में सुबह 7 बजे पहुँच बच्चों को दो घंटे पढ़ाई का टिप्स देते हुए कहा कि आप जितने ऊपर के क्लास

NTC NEWS MEDIA कामिका एकादशी विशेष

                    कामिका एकादशी 07 अगस्त 2018 मंगलवार को सुबह 07:53 से 08 अगस्त 2018 बुधवार को प्रातः 05:15 तक एकादशी है । 💥 विशेष ~ 08 अगस्त 2018 बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें । 📷 युधिष्ठिर ने पूछा : गोविन्द ! वासुदेव ! आपको मेरा नमस्कार है ! श्रावण (गुजरात महाराष्ट्र के अनुसार आषाढ़) के कृष्णपक्ष में कौन सी एकादशी होती है ? कृपया उसका वर्णन कीजिये । 📷 भगवान श्रीकृष्ण बोले : राजन् ! सुनो । मैं तुम्हें एक पापनाशक उपाख्यान सुनाता हूँ, जिसे पूर्वकाल में ब्रह्माजी ने नारदजी के पूछने पर कहा था । 📷 नारदजी ने प्रश्न किया : हे भगवन् ! हे कमलासन ! मैं आपसे यह सुनना चाहता हूँ कि श्रवण के कृष्णपक्ष में जो एकादशी होती है, उसका क्या नाम है? उसके देवता कौन हैं तथा उससे कौन सा पुण्य होता है? प्रभो ! यह सब बताइये । 📷 ब्रह्माजी ने कहा : नारद ! सुनो । मैं सम्पूर्ण लोकों के हित की इच्छा से तुम्हारे प्रश्न का उत्तर दे रहा हूँ । श्रावण मास में जो कृष्णपक्ष की एकादशी होती है, उसका नाम ‘कामिका’ है । उसके स्मरणमात्र से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है । उस दिन श्रीधर, हरि, विष्णु, माधव और मधुसूदन आदि

NTC NEWS MEDIA कामिका एकादशी विशेष

                    कामिका एकादशी 07 अगस्त 2018 मंगलवार को सुबह 07:53 से 08 अगस्त 2018 बुधवार को प्रातः 05:15 तक एकादशी है । 💥 विशेष ~ 08 अगस्त 2018 बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें । 📷 युधिष्ठिर ने पूछा : गोविन्द ! वासुदेव ! आपको मेरा नमस्कार है ! श्रावण (गुजरात महाराष्ट्र के अनुसार आषाढ़) के कृष्णपक्ष में कौन सी एकादशी होती है ? कृपया उसका वर्णन कीजिये । 📷 भगवान श्रीकृष्ण बोले : राजन् ! सुनो । मैं तुम्हें एक पापनाशक उपाख्यान सुनाता हूँ, जिसे पूर्वकाल में ब्रह्माजी ने नारदजी के पूछने पर कहा था । 📷 नारदजी ने प्रश्न किया : हे भगवन् ! हे कमलासन ! मैं आपसे यह सुनना चाहता हूँ कि श्रवण के कृष्णपक्ष में जो एकादशी होती है, उसका क्या नाम है? उसके देवता कौन हैं तथा उससे कौन सा पुण्य होता है? प्रभो ! यह सब बताइये । 📷 ब्रह्माजी ने कहा : नारद ! सुनो । मैं सम्पूर्ण लोकों के हित की इच्छा से तुम्हारे प्रश्न का उत्तर दे रहा हूँ । श्रावण मास में जो कृष्णपक्ष की एकादशी होती है, उसका नाम ‘कामिका’ है । उसके स्मरणमात्र से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है । उस दिन श्रीधर, हरि, विष्णु, माधव और मधुसू

दरोगा मुख्य परीक्षा में बीएसएस क्लब रोसड़ा के 5 बच्चों का हुआ चयन

बिहार दरोगा मुख्य परीक्षा में बीएसएस क्लब के छात्रों का जलवा, हुए पांच छात्र चयनित। """""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" माँ बाप के सपनों को साकार करने से बड़ा कोई संकल्प नहीं है और कड़े परीश्रम का कोई विकल्प नहीं है इस बात को चरितार्थ कर रहे हैं बीएसएस क्लब:-नि:शुल्क शैक्षणिक संस्थान,रोसड़ा(समस्तीपुर)में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों में से 5 छात्र। जिनका चयन बिहार दरोगा के मुख्य परीक्षा में हुआ है सब के सब या तो देहारी मजदूर के बेटे है या राजमिस्त्री के।आपको जानकर खुशी होगी कि इनके पिता कोई अधिकारी या नेता नही बल्कि इनके पिता खेती किसानी करते है। इन बेटों ने बिहार दरोगा मुख्य परीक्षा में सफलता का परचम लहराकर अपने माता-पिता के साथ-साथ समाज,गाँव,जिला व संस्थान का नाम रोशन किया है। सफलता अर्जित करने वाले अभ

दरोगा मुख्य परीक्षा में बीएसएस क्लब रोसड़ा के 5 बच्चों का हुआ चयन

बिहार दरोगा मुख्य परीक्षा में बीएसएस क्लब के छात्रों का जलवा, हुए पांच छात्र चयनित। """""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" माँ बाप के सपनों को साकार करने से बड़ा कोई संकल्प नहीं है और कड़े परीश्रम का कोई विकल्प नहीं है इस बात को चरितार्थ कर रहे हैं बीएसएस क्लब:-नि:शुल्क शैक्षणिक संस्थान,रोसड़ा(समस्तीपुर)में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों में से 5 छात्र। जिनका चयन बिहार दरोगा के मुख्य परीक्षा में हुआ है सब के सब या तो देहारी मजदूर के बेटे है या राजमिस्त्री के।आपको जानकर खुशी होगी कि इनके पिता कोई अधिकारी या नेता नही बल्कि इनके पिता खेती किसानी करते है। इन बेटों ने बिहार दरोगा मुख्य परीक्षा में सफलता का परचम लहराकर अपने माता-पिता के साथ-साथ समाज,गाँव,जिला व संस्थान का नाम रोशन किया है। सफलता अर्जित करने वा

मुफ्त चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

                    www.ntcnewsmedia.com मुफ्त चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन   Sunday, August 05, 2018 NTC NEWS MEDIA/पकड़ीदयाल । जीवन आस्था सेवासदन पकड़ीदयाल मोतिहारी के तत्वावधान में राजकीय मध्य विद्यालय ठिकहां बनकट पकड़ीदयाल में एक दिवसीय मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस मुफ्त चिकित्सा शिविर में महिला पुरुषों सहित लगभग ढाई सौ मरीजों का निःशुल्क इलाज एवं दवा वितरण किया गया                         आयोजक जीवन आस्था सेवा सदन पकड़ीदयाल के  व्यवस्थापक   संजय   कुमार  ने बताया कि अभी भी गांव की बड़ी आबादी चिकित्सा सेवाओं से वंचित है और इन्हीं वंचित लोगों के लिए समय-समय पर इस तरह के मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है इस चिकित्सा शिविर में मोतिहारी के वरीय चिकित्सक डॉ अमरनाथ ( एम   डी  मेडिसिन),  स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रूपम कुमारी  हर  एक  बा   के  संस्थापक  डॉ  श्री भगवान प्रसाद एवं   डॉ   आर  के पांडे  ने  मरीजों के  स्वास्थ्य की जांच की । स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रूपम कुमारी के होने से महिलाओं में स्वास्थ्य जांच के लिए अच्छा खासा उत्साह देखा  गया   इसके अलावा भारी सं